Thursday, March 28, 2024
Advertisement

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संघ संस्थापक हेडगेवार को भारत मां का महान सपूत बताया

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के पैतृक आवास पर पहुंचे...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 07, 2018 18:22 IST
Pranab Mukherjee visits RSS founder Hedgewar birthplace, calls him 'great son of mother India'- India TV Hindi
Pranab Mukherjee visits RSS founder Hedgewar birthplace, calls him 'great son of mother India'

नागपुर: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के पैतृक आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने संघ संस्थापक को श्रद्धांजलि दी और वहां पर कुछ वक्त भी बिताया। मुखर्जी ने बाद में विजिटर बुक में लिखते हुए हेडगेवार को भारत मां का महान सपूत बताया। उन्होंने हेडगेवार के आवास पर रखी गई विजिटर बुक में लिखा, ‘आज मैं यहां भारत माता के एक महान सपूत केबी हेडगेवार के प्रति अपना सम्मान जाहिर करने और श्रद्धांजलि देने आया हूं।’

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को नागपुर आए हैं। कार्यक्रम के मुताबिक प्रणव मुखर्जी गवर्नर हाउस में 2 रातें गुजारेंगे और शुक्रवार की दोपहर नई दिल्ली की फ्लाइट पकड़ेंगे।

इससे पहले वह संघ शिक्षा वर्ग तृतीय वर्ष के प्रशिक्षण कोर्स के विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। संघ के इस कार्यक्रम में प्रणब के हिस्सा लेने से भारतीय राजनीति में घमासान मचा हुआ है। कई कांग्रेसी नेताओं ने प्रणब से इस कार्यक्रम में हिस्सा न लेने की गुजारिश की थी।

पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी अपने पिता से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर पुनर्विचार करने को कहा था। शर्मिष्ठा ने ट्वीट के जरिए कहा था, 'आप नागपुर जाकर भाजपा/RSS को फर्जी खबरें गढ़ने, अफवाहें फैलाने और इनको किसी न किसी तरह विश्वसनीय बनाने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं। और यह तो सिर्फ शुरुआत भर है। यहां तक कि संघ कभी यह कल्पना भी नहीं करेगा कि आप अपने भाषण में उनके विचारों का समर्थन करेंगे। लेकिन, भाषण को भुला दिया जाएगा और तस्वीरें रह जाएंगी तथा इनको फर्जी बयानों के साथ फैलाया जाएगा।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement