Friday, April 26, 2024
Advertisement

पंजाब में जिला परिषदों, पंचायत समितियों के चुनाव के लिए मतदान जारी

पंजाब में जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और चार बजे तक चलेगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 19, 2018 11:39 IST
पंजाब- India TV Hindi
पंजाब में जिला परिषदों, पंचायत समितियों के चुनाव के लिए मतदान शुरू

चंडीगढ़: पंजाब में जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और चार बजे तक चलेगा। मतगणना 22 सितंबर को होगी। उन्होंने बताया कि इन चुनावों के तहत जिला परिषद के कुल 354 और पंचायत समिति के लिए 2,900 सदस्य निर्वाचित होंगे। राज्य में कुल 22 जिला परिषद और 150 पंचायत समितियां हैं।

Related Stories

इससे पहले विभिन्न जिला परिषदों के लिए 33 और पंचायत समितियों के लिए 369 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। राज्य में कुल 1,27,87,395 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 60,99,053 महिलाएं और 97 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। 

शांतिपूर्ण मतदान के लिए 17,268 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं और 35 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा पंजाब पुलिस के 50,000 जवानों को राज्य भर में तैनात किया गया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस पंचायत चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त हैं, वहीं शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन के साथ - साथ आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अगर चुनाव आयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे, तो उनकी जीत पक्की है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement