Thursday, March 28, 2024
Advertisement

समुद्र तट पर प्लॉगिंग करते वक्त PM मोदी के हाथ में एक्यूप्रेशर रोलर था, ट्वीट कर दी जानकारी

तमिलनाडु के मामल्लापुरम समुद्र तट पर प्लॉगिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में नजर आई छड़ीनुमा चीज को लेकर लोगों में काफी जिज्ञासा थी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 13, 2019 12:17 IST
PM Modi reveals he was carrying an acupressure roller at Mamallapuram beach | Twitter- India TV Hindi
PM Modi reveals he was carrying an acupressure roller at Mamallapuram beach | Twitter

नई दिल्ली: तमिलनाडु के मामल्लापुरम समुद्र तट पर प्लॉगिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में नजर आई छड़ीनुमा चीज को लेकर लोगों में काफी जिज्ञासा थी। प्लॉगिंग शब्द का इस्तेमाल जॉगिंग करते हुए या दौड़ते हुए कूड़ा-कचरा बीनने के लिए किया जाता है। छड़ीनुमा चीज को लेकर लोगों की जिज्ञासा को शांत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को बताया कि वह एक्यूप्रेशर रोलर था जिसका वह अक्सर इस्तेमाल करते हैं। मोदी चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए तटीय नगर में मौजूद थे।

शनिवार को वार्ता के दूसरे दिन प्रधानमंत्री को उनकी सुबह की सैर के दौरान समुद्र तट से प्लास्टिक एवं अन्य तरह का कूड़ा बीनते देखा गया था। मोदी ने ट्वीट किया, ‘कल से आप में से कई लोग पूछ रहे हैं कि- मामल्लापुरम में समुद्र तट पर प्लॉगिंग के वक्त मेरे हाथ में क्या था। वह एक एक्यूप्रेशर रोलर था जिसका मैं अक्सर इस्तेमाल करता हूं। मुझे यह बहुत मददगार लगता है।’ उन्होंने उस एक्यूप्रेशर रोलर की तस्वीरें भी पोस्ट की जो वह समुद्र तट पर लिए खड़े थे।


पीएम मोदी ने शनिवार को समुद्र तट पर प्लॉगिंग का अपना 3 मिनट का एक वीडियो जारी किया जिसमें वह कूड़ा उठाते और लोगों से सार्वजनिक स्थानों को साफ एवं स्वच्छ रखने की अपील कर रहे हैं। ‘प्लॉगिंग’ का मतलब जॉगिंग करते या दौड़ते वक्त प्लास्टिक की उपयोग की हुई बोतल जैसा कूड़ा-कचरा उठाना होता है। इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोदी ने देश को एकल प्रयोग प्लास्टिक से मुक्त बनाने के अभियान की घोषणा की थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement