Thursday, April 25, 2024
Advertisement

आज PM मोदी का हरियाणा दौरा, सर छोटू राम की 64 फुट ऊंची प्रतिमा का करेंगे अनावरण

मोदी अपनी यात्रा के दौरान एक जनसभा में रेल कोच कारखाना सोनीपत की आधारशिला रखे जाने संबंधी एक पट्टिका का अनावरण करेंगे। इसके पूरा होने पर यह उत्‍तरी क्षेत्र में रेल कोचों के लिए एक महत्वपूर्ण मरम्‍मत और रखरखाव सुविधा होगी।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: October 08, 2018 23:55 IST
pm modi- India TV Hindi
pm modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मंगलवार को हरियाणा के रोहतक में सांपला का दौरा करेंगे और दीनबंधु सर छोटू राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पीएम मोदी किसान नेता सर छोटू राम की 64 फुट ऊंची प्रतिमा का हरियाणा में रोहतक जिले के सांपला में उनके पैतृक गांव में मंगलवार को अनावरण करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रतिमा स्थल का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को यहां पत्रकारों को बताया,‘‘ समाज में सर छोटू राम के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। वह हमारी भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक प्ररेणा है। प्रधानमंत्री बाद में यहां एक जनसभा ‘दीनबंधु स्मृति रैली’ को भी संबोधित करेंगे।’’ मुख्यमंत्री के साथ राज्य के स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री बनवारी लाल भी थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, सर छोटू राम एक जाने-माने नेता थे जिन्‍होंने किसानों के कल्‍याण, पिछड़े और दलितों के उद्धार के लिए निरंतर कार्य किए। शिक्षा के क्षेत्र में और अन्‍य सामाजिक सरोकारों को लेकर उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए भी उन्‍हें याद किया जाता है।

मोदी अपनी यात्रा के दौरान एक जनसभा में रेल कोच कारखाना सोनीपत की आधारशिला रखे जाने संबंधी एक पट्टिका का अनावरण करेंगे। इसके पूरा होने पर यह उत्‍तरी क्षेत्र में रेल कोचों के लिए एक महत्वपूर्ण मरम्‍मत और रखरखाव सुविधा होगी। इसकी स्थापना मॉड्यूलर और प्रीफेब्रीकेटेड निर्माण तकनीकों, आधुनिक मशीनों और पर्यावरण अनुकूल विशेषताओं के उपयोग से की जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement