Thursday, March 28, 2024
Advertisement

नमाज विवाद में कूदे ओवैसी, कहा ‘कुछ भी कर लो गलती मुसलमानों की ही होगी’

ओवैसी ने कहा यह कदम मुस्लिमों को बताता है कि आप कुछ भी कर लो गलती आपकी ही होगी’। ओवैसी ने नोएडा पुलिस द्वारा कंपनियों को दिए नोटिस पर भी सवाल उठाया

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Published on: December 26, 2018 10:30 IST
Owaisi's reaction on namaz in open at Noida- India TV Hindi
Owaisi's reaction on namaz in open at Noida

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के नोएडा में खुले में नमाज को लेकर लगी रोक के विवाद में हैदराबाद से AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी कूद गए हैं, ओवैसी ने नोएडा पुलिस के कदम पर सवाल उठाया है और साथ में यह भी कहा है कि कुछ भी कर लो गलती मुसलमानों ही होगी। ओवैसी ने अपने ट्विटर हेंडल पर नमाज विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ओवैसी ने लिखा ‘उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए थे, लेकिन हफ्ते में एक दिन नमाज का मतलब है शांति और भाईचारा बिगाड़ना, यह मुस्लिमों को बताता है कि आप कुछ भी कर लो गलती आपकी ही होगी’। ओवैसी ने नोएडा पुलिस द्वारा कंपनियों को दिए नोटिस पर भी सवाल उठाया।

Owaisi's reaction on namaz in open at Noida

Owaisi's reaction on namaz in open at Noida

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा में खुले में नमाज पढ़ने से रोक लगा दी है। नोएडा पुलिस ने सेक्टर 58 इंडस्ट्रियल एरिया में आने वाले पार्क में खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगाई है। इसके लिए पुलिस ने इलाके में स्थित सभी कंपनियों को नोटिस भेजा है। इस नोटिस के मुताबिक, अगर नोएडा सेक्टर-58 के इंडस्ट्रियल हब स्थित कार्यालयों के कर्मचारी नियमों का उल्लंघन करते पाए तो इसके लिए संस्थान को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

इस नोटिस में ये साफ किया गया है कि अगर किसी कंपनी के कर्मचारी इन नियमों का उल्लंघन करते हैं तो कंपनियों को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। आपको बता दें कि खुले में नमाज पढ़ने के लिए नोएडा के सेक्टर 58 के कंपनियों ने सिटी मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी थी। लेकिन अनुमति नहीं मिलने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने वहां के पार्क में नमाज पढ़ी। इसी शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और इन कंपनियों को इस बारे में नोटिस भेजा गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement