Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच बंद कमरे में सीट बंटवारे पर हुई बात: सूत्र

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन अटूट बना रहेगा और 2019 के लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 12, 2018 23:34 IST
Amit Shah and Nitish kumar- India TV Hindi
Image Source : PTI Amit Shah and Nitish kumar

पटना: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बीच डिनर के दौरान सीट बंटवारे पर भी बातचीत होने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब 10 मिनट तक सीट बंटवारे पर बात हुई। इससे पहले उन्होंने पटना में एक सभा में कहा कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन अटूट बना रहेगा और 2019 के लोकसभा चुनाव में यह गठबंधन 40 सीटें जीतने में कामयाब रहेगा। सुबह ब्रेकफास्ट पर सीएम नतीश कुमार से हुई मुलाकात के बाद दोपहर में एक सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन अटूट है और आने वाले समय में दोनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ेंगी। अमित शाह ने यह भी दावा किया कि 2019 के चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल होगी।

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की गुरुवार सुबह चाय पर चर्चा हुई। यह चर्चा स्टेट गेस्ट हाउस में करीब 1 घंटे तक चली। इस मुलाकात के बाद नीतीश मुस्कुराते हुए बाहर तो निकले लेकिन जेडीयू या भाजपा, किसी भी दल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

इससे पहले अमित शाह अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के तहत गुरुवार को पटना पहुंचे। अमित शाह पटना के जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डे पर विमान से उतरे, जहां भाजपा के नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय सहित कई केंद्रीय मंत्री और बिहार के मंत्री सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। 

पिछले कुछ दिनों से ये बहस तेज है कि बिहार की सियासत में बिग ब्रदर यानी बड़ा भाई कौन है। लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम वक्त बचा है ऐसे में बिहार की सियासत में सरगर्मी तेज हो गई है। नीतीश की पार्टी का कहना है कि बिहार में एनडीए गठबंधन में बड़ा भाई जेडीयू है इसलिए सूबे की 40 लोकसभा सीटों में से 25 सीटें जेडीयू को मिले बाकी 15 सीटें बीजेपी और गठबंधन की दूसरी पार्टियों में बांटी जाए। जाहिर है जेडीयू की ये मांग बीजेपी को रास नहीं आ रही है। ऐसे में आज नीतीश और अमित शाह की मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement