Saturday, April 20, 2024
Advertisement

मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं विरोधी: राहुल ने मानहानि मामलों पर कहा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके खिलाफ दायर कराए गए मानहानि के मामले, उन्हें चुप कराने के लिए बेताब उनके राजनीतिक विरोधियों का एक प्रयास है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 10, 2019 13:28 IST
मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं विरोधी: राहुल ने मानहानि मामलों पर कहा- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/RAHUL GANDHI मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं विरोधी: राहुल ने मानहानि मामलों पर कहा

सूरत: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके खिलाफ दायर कराए गए मानहानि के मामले, उन्हें चुप कराने के लिए बेताब उनके राजनीतिक विरोधियों का एक प्रयास है। आपराधिक मानहानि के मामले में यहां मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए गांधी ने ट्वीट कर यह आरोप लगाया। यह मामला राहुल की टिप्पणी, “सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों होता है” से जुड़ा हुआ है। 

उन्होंने इस मामले में खुद को निर्दोष बताया। गांधी ने ट्वीट किया, “मेरा मुंह बंद कराने के लिए व्याकुल, मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा दर्ज मानहानि के एक मामले में पेश होने के लिए मैं आज सूरत में हूं। मेरे साथ एकजुटता दिखाने के लिए यहां जमा हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्यार एवं सहयोग के लिए मैं उनका आभारी हूं।” 

वह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बी एच कपाड़िया की अदालत में पेश हुए। पश्चिम सूरत से भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों को वह स्वीकार करते हैं या नहीं, यह पूछे जाने पर उन्होंने खुद को निर्दोष बताया। 

कर्नाटक में 13 अप्रैल को कोलार में अपनी एक प्रचार रैली के दौरान राहुल ने कहा था ‘‘नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी आखिर इन सभी का उपनाम मोदी क्यों है? सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों होता है?’’ शिकायत में पूर्णेश मोदी ने कहा था कि कांग्रेस नेता ने अपनी इस टिप्पणी से पूरे मोदी समुदाय की मानहानि की है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement