Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

उन्नाव रेप पीड़िता की दुर्घटना के मुद्दे पर संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, 'गृह मंत्री जवाब दो' के नारे लगे

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की सड़क दुर्घटना का मामला मंगलवार को संसद में भी गूंजा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 30, 2019 17:34 IST
Opposition chants Unnao Ki Beti Ko Insaaf Do in Lok Sabha, demands response of Amit Shah- India TV Hindi
Opposition chants Unnao Ki Beti Ko Insaaf Do in Lok Sabha, demands response of Amit Shah | PTI File

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की सड़क दुर्घटना का मामला मंगलवार को संसद में भी गूंजा। कांग्रेस ने संसद में मामले को उठाते हुए गृह मंत्री अमित शाह से मामले पर सदन में आकर जवाब देने की मांग की। कांग्रेस की इस मांग का कई विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया। रेप पीड़िता को लेकर सदन में हो रहे हंगामे के बीच ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के भी नारे लग रहे थे।

'उन्नाव की बेटी को इंसाफ दो' के नारे लगे

कांग्रेस, टीएमसी, समाजवादी पार्टी के सांसदों ने इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया। सदन में 'उन्नाव की बेटी को इंसाफ दो', 'गृह मंत्री जवाब दो' के नारे लगे। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद में कहा, 'आज भारत के लोग उन्नाव मामले के कारण शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं। यह सभ्य समाज पर धब्बा है जहां एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और एक ट्रक ने रायबरेली में पीड़िता के अलावा दो लोगों को टक्कर मार दी गई जिसमें एक गवाह मारा गया और पीड़िता और उनकी वकील गंभीर हालत में है।'

सरकार ने की CBI को जांच सौंपने की सिफारिश
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की रायबरेली में हुई सड़क दुर्घटना की जांच CBI को सौंपेने की सिफारिश कर दी। प्रधान गृह सचिव अरविंद कुमार ने बताया, ‘सरकार ने रायबरेली जिले के गुरबख्शगंज थाना में IPC की धारा 302,307, 506,120 के तहत दर्ज अपराध संख्या 305/2019 की जांच CBI को सौंपने का फैसला किया है। इस बारे में एक औपचारिक अनुरोध भारत सरकार को भेजा गया है।’

आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर | PTI फाइल

आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर | PTI फाइल

बीजेपी विधायक और 9 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
इससे पहले, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने कहा था कि अगर पीड़िता की मां या अन्य कोई रिश्तेदार अनुरोध करेंगे, तो राज्य सरकार रायबरेली में हुई इस दुर्घटना की CBI जांच कराने को तैयार है। वहीं, दिन में प्रदेश पुलिस ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की दुर्घटना के मामले में उनके परिवार की शिकायत के बाद BJP विधायक सेंगर और 9 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया। 

पीड़िता की मां ने विधायक पर लगाए गंभीर आरोप
गौरतलब है कि रविवार को रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी थी, जिसमें पीड़िता और उसकी रिश्तेदार तथा वकील सवार थे। इस घटना में पीड़िता की 2 रिश्तेदारों की मौत हो गई, जबकि पीड़िता एवं वकील गंभीर रूप से घायल हो गए और वे अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि, ‘यह हादसा नहीं बल्कि हम सबको खत्म करने की साजिश थी।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement