Friday, March 29, 2024
Advertisement

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने BJD में शामिल होने का संकेत दिया

दास ने कहा, ‘‘ मेरे समर्थक और मतदाता चाहते हैं कि मैं अगला चुनाव BJD चुनाव चिह्न शंख छाप पर लड़ूं।''

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: January 14, 2019 18:11 IST
Odisha Congress MLA hints to join BJD ahead of Rahul Gandhi's Visit- India TV Hindi
Odisha Congress MLA hints to join BJD ahead of Rahul Gandhi's Visit

भुवनेश्वरकांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के ओडिशा दौरे से पहले राज्य में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नबा किशोर दास ने संकेत दिया है कि वह 24 जनवरी को सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल (BJD) में शामिल हो सकते हैं। झारसुगुडा के विधायक ने रविवार को समसिंघा में आयोजित एक जनसभा से इतर संवाददाताओं को बताया, ‘‘मेरे समर्थकों ने मुझसे 2019 में BJD टिकट पर चुनाव लड़ने की अपील की है और मैं वही करूंगा जो मेरे लोग चाहते हैं।'' 

दास ने कहा, ‘‘ मेरे समर्थक और मतदाता चाहते हैं कि मैं अगला चुनाव बीजद के चुनाव चिह्न शंख छाप पर लड़ूं।'' उन्होंने बताया कि BJD अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 24 जनवरी को कैंसर के अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए झारसुगुडा का दौरा करेंगे। दास ने कहा, '' मैं मुख्यमंत्री का स्वागत करूंगा और अपने क्षेत्र के लोगों की इच्छा को भी स्वीकार कर सकता हूं।'' 

उन्होंने कहा कि वह गांधी और ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति (OPCC) के अध्यक्ष निरंजन पटनायक का आदर करते हैं और कांग्रेस छोड़ने के पीछे का कोई विशेष कारण नहीं है। वहीं OPC के अध्यक्ष निरंजन पटनायक का कहना है कि दास के छोड़ने से कांग्रेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। दास झारसुगुडा जिले के लोकप्रिय नेता हैं और उन्होंने बीजद उम्मीदवार को 2009 और 2014 के विधानसभा चुनाव में हराया था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement