Friday, March 29, 2024
Advertisement

Nirmala Sitharaman in Aap ki Adalat: 'कांग्रेस को सत्ता में आने के लिए अभी अगले 5 साल और इंतजार करना होगा'

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद द्वारा पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद भी पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की। पाकिस्तान को 26/11 पर सबूत दिया लेकिन उसने आतंकवाद के खिलाफ कुछ नहीं किया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 16, 2019 23:06 IST
Nirmala Sitharaman in Aap ki Adalat- India TV Hindi
Nirmala Sitharaman in Aap ki Adalat

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद द्वारा पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद भी पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की। पाकिस्तान को 26/11 पर सबूत दिया लेकिन उसने आतंकवाद के खिलाफ कुछ नहीं किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयानों पर भरोसा नहीं है, पाकिस्तान की विश्वसनीयता पर संदेह बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पिछले एक महीने से लगातार बयान दे रहा है, अच्छा होता पाकिस्तान आतंकवाद के खात्मे पर बयान देता। अब पाकिस्तान सिर्फ बयानबाजी ना करें एक्शन भी लें। बता दें कि निर्मला सीतारमण लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा से मुखातिब थी और जनता के सवालों के जवाब दे रही थी।

आप की अदालत में निर्मला सीतारामण ने कहा-

- आतंकवाद के प्रति चीन का शायद एक अलग दृष्टिकोण है, जबकि अन्य विश्व शक्तियां आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। चीन को इस मुद्दे पर दुनिया के अन्य देशों के साथ हाथ मिलना चाहिए। न्यूजीलैंड की मस्जिदों में हुए नरसंहार के बाद चीन को यह समझना चाहिए कि आतंकवाद विभिन्न देशों में कई तरह के रूप लेता है। चीन को यह मानना होगा कि आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है: निर्मला सीतारमण

- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश को बताएं कि हाल में उन्होंने अपनी पार्टी के लोगों के साथ जी-20 देशों के राजदूतों के साथ दिल्ली में लंच पर क्या चर्चा की थी: निर्मला सीतारमण 

- हवाई हमलों के बाद देश के मौजूदा मूड से फायदा बीजेपी को हो सकता है कि नहीं ये मुझे नहीं मालूम लेकिन जब से मोदी जी के कामों की उपलब्धियां आम जनता तक पहुंच रही है, मैं निश्चित तौर पर कह सकती हूं कि कांग्रेस को सत्ता में आने के लिए अभी अगले पांच साल और इंतजार करना होगा: निर्मला सीतारमण 

- कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल द्वारा बालाकोट हमले में मारे गए आतंकवादियों के शव सबूत के तौर पर मांगे जाने के सवाल पर रक्षा मंत्री ने कहा- 'हमारे लोग वहां युद्ध करने के लिए गए हैं या उनको पिंड प्रदान करने गए हैं। सैनिक जाता है कि मारकर वापस आएं। हमारे सैनिक सेल्फी लेकर वापस नहीं आते।'

- दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि उनके पास ऐसी तस्वीरें हैं जो यह साबित करती हैं कि एयर स्ट्राइक सफल नहीं रहा, सीतारामन ने कहा: 'क्या वे बालाकोट गए? पाकिस्तान को उन्हें जरूर इजाजत देनी चाहिए'

- पाकिस्तान ने बालाकोट जाने से पत्रकारों को रोका: निर्मला सीतारमण

- F-16 के पायलट के बारे में भी पाकिस्तान कुछ नहीं बोलता: निर्मला सीतारमण

- हम गर्व से मानते हैं कि अपने देश में शहीद को सम्मान मिलना चाहिए, उनके परिवार की देखभाल होनी चाहिए लेकिन पाकिस्तान तो अपने देश सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को भी सम्मान नहीं देता: निर्मला सीतारमण

- जैश द्वारा पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद भी पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की। पाकिस्तान सिर्फ बयानाजी ना करें एक्शन भी लें: निर्मला सीतारमण

- 26/11 पर सबूत दिया, कोई कार्रवाई नहीं हुई: निर्मला सीतारमण

- पाकिस्तान पिछले एक महीने में लगातार बयान दे रहा है, अच्छा होता पाकिस्तान आतंकवाद के खात्मे पर बयान देता: निर्मला सीतारमण

- हम शहीदों का सम्मान करना जानते हैं, शहीद के परिवार की सुरक्षा हमारा काम: निर्मला सीतारमण

- पाकिस्तान ने हमारी सीमा पर F-16 उड़ाए थे, पाकिस्तान को F-16 के सबूत भी दिए: निर्मला सीतारमण

- इमरान खान के बयानों पर भरोसा नहीं, पाकिस्तान की विश्वसनीयता पर संदेह बढ़ा है: निर्मला सीतारमण

- जैश की जिम्मेदारी लेने के बाद भी कार्रवाई नहीं की- निर्मला सीतारमण

- पाकिस्तान को कई बार हमले के सबूत दिए गए लेकिन पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ कुछ नहीं किया- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement