Friday, April 26, 2024
Advertisement

NCP को मिला सरकार बनाने का मौका, शाम 8.30 बजे तक का है वक्त

एनसीपी नेता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राज्यपाल ने तीसरी बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बात करने के बाद फैसला लेगें।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 12, 2019 0:00 IST
राज्यपाल ने NCP को दिया...- India TV Hindi
Image Source : PTI राज्यपाल ने NCP को दिया सरकार बनाने का मौका

मुंबई: महाराष्ट्र में चल रही उठापटक के बीच सोमवार शाम को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ एनसीपी नेताओं की मुलाकात हुई। ये मुलाकात 15 मिनट तक चली। इसके बाद एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राज्यपाल ने तीसरी बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बात करने के बाद ही पार्टी कोई फैसला लेगी।

एनसीपी नेता ने कहा, ''राज्यपाल ने हमें तीसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते न्योता दिया है। हमने उनको कहा है कि अपने गठबंधन की पार्टी से बात कर इसपर फैसला लेंगे। कल शाम 8:30 तक का समय दिया गया।''

यह बड़ी बात है कि राज्यपाल ने बीजेपी, शिवसेना के बाद तीसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के चलते सरकार बनाने का मौका दिया है।

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना की उस मांग को नहीं माना है जिसमें शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए जरूरी समर्थन जुटाने के लिए अतीरिक्त समय मांगा था। महाराष्ट्र राजभवन की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने शिवसेना की मांग को नहीं माना है। शिवसेना ने राज्यपाल से कहा था कि उन्हें समर्थन जुटाने के लिए अतिरिक्त 48 घंटे का समय दिया जाए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement