Thursday, April 25, 2024
Advertisement

सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के न्यौता को स्वीकारा, बुलाने के लिए किया इमरान का शुक्रिया अदा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने नौ नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 31, 2019 13:48 IST
सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के न्यौता को स्वीकारा, बुलाने के लिए किया इमरान का शुक्रिया अद- India TV Hindi
सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के न्यौता को स्वीकारा, बुलाने के लिए किया इमरान का शुक्रिया अदा

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने नौ नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, उद्घाटन समारोह में उन्हें बुलाने के लिए सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया है।

Related Stories

सिद्धू ने कहा, "करतारपुर कॉरिडोर के ऐतिहासिक उद्घाटन में मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का आभारी हूं।" इमरान खान के निर्देश पर, पीटीआई सीनेटर फैजल जावेद ने सिद्धू से संपर्क किया और उन्हें यहां आने का न्यौता दिया।

सिद्धू ने कहा कि दुनिया भर में सिख समुदाय से जुड़े लोगों को अपने आध्यात्मिक गुरु बाबा गुरु नानक से संबंधित पवित्र स्थल की यात्रा करने का इंतजार है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से उन्होंने कहा, "करतारपुर कॉरिडोर समझौता दुनिया भर में मौजूद लाखों सिखों को एक सकारात्मक संदेश देता है।"

गौरतलब है कि सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में गए थे। कार्यक्रम में सिद्धू ने पाकिस्तानी सेना के चीफ को गले लगाया था। इसके बाद वे विपक्ष और अपनों के निशाने पर आ गए थे। 

खुद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इसका विरोध किया था। वहीं गले मिलने का स्पष्टीकरण देते हुए सिद्धू ने कहा था कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर के निर्माण की बात कही थी। इसी खुशी में वे गले मिले थे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement