Thursday, March 28, 2024
Advertisement

'मोहन भागवत के हाथ में है मोदी का भविष्य'

'मोहन भागवत: इंफ्लूएंसर इन चीफ' नाम की किताब में दावे के साथ कहा गया है कि 'नरेंद्र मोदी का भविष्य मोहन भागवत के हाथों में है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: October 01, 2018 17:50 IST
आरएसएस प्रमुख मोहन...- India TV Hindi
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत की नई जीवनी में कहा गया है कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सत्ता केवल और केवल आरएसएस की वजह से मिली और अगर भाजपा 2019 में भी जीत हासिल करती है तो वह भी आरएसएस की ही वजह से होगा। यह जीवनी किंगशुक नाग द्वारा लिखी गई है। वह आठ पुस्तकें लिख चुके हैं, जिसमें दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी भी शामिल है।

'मोहन भागवत: इंफ्लूएंसर इन चीफ' नाम की किताब में दावे के साथ कहा गया है कि 'नरेंद्र मोदी का भविष्य मोहन भागवत के हाथों में है।' लेखक ने आरएसएस के वरिष्ठ सूत्रों के हवाले से लिखा है कि आरएसएस का 'पुख्ता यकीन' है कि भाजपा को सत्ता न तो मोदी की लोकप्रियता से मिली है और न ही कांग्रेसनीत संप्रग सरकार की गड़बड़ियों से। रूपा प्रकाशन से प्रकाशित पुस्तक में कहा गया है, "बजाए इसके, यह पिछले वर्षो में आरएसएस के निरंतर किए कार्यो द्वारा बना सामाजिक बदलाव था, जिसने भाजपा के लिए माकूल माहौल तैयार किया। भागवत, मोदी को काबू में (अंडर चेक) रखने में विश्वास रखते हैं।"

लेखक ने 240 पृष्ठों वालों किताब में लिखा है, "हालांकि 2019 में चीजें अलग हो सकती हैं, 2014 चुनावों के लिए मोदी, भागवत की पहली पसंद नहीं थे। आरएसएस ने मोदी को बतौर भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में इसलिए पेश किया क्योंकि उसे एहसास हो गया था कि वह ही एकमात्र शख्स हैं जो पार्टी को जीत की ओर ले जा सकते हैं। 2014 चुनाव से पहले आरएसएस को संदेह था कि भाजपा स्पष्ट जीत हासिल करेगी लेकिन प्रदर्शन उसकी अपेक्षाओं से कहीं ज्यादा बेहतर निकला।"

नाग ने कहा कि मोदी के लिए यह करो या मरो की लड़ाई थी, भागवत के लिए भी कुछ ऐसा ही था लेकिन कारण अलग अलग थे। उन्होंने कहा, "मोदी के लिए यह जीत उनके राजनीतिक करियर और आकांक्षा के लिए सर्वोच्च जीत थी लेकिन भागवत के लिए हिंदू राष्ट्र की रचना के लिए यह जरूरी (लेकिन पर्याप्त नहीं) था।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement