Friday, March 29, 2024
Advertisement

‘संसद पर ताला लगाने वाली’ कांग्रेस हमें संसदीय लोकतंत्र का ज्ञान न दे: नकवी

गुजरात चुनाव की वजह से संसद का शीतकालीन सत्र समय पर नहीं बुलाने के कांग्रेस के आरोप को लेकर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि...

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: November 21, 2017 19:06 IST
mukhtar abbas naqvi- India TV Hindi
mukhtar abbas naqvi

नई दिल्ली: गुजरात चुनाव की वजह से संसद का शीतकालीन सत्र समय पर नहीं बुलाने के कांग्रेस के आरोप को लेकर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि ‘संसद पर ताला लगाने’ और ‘लोकतांत्रिक संस्थाओं को ध्वस्त करने वाली’ कांग्रेस संसदीय लोकतंत्र का ज्ञान नहीं दे।

नकवी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘संसदीय लोकतंत्र को लेकर कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत टेंटेड है। कांग्रेस पार्टी वो है जिसने आपातकाल के समय संसद पर ताला लगा दिया था और लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। वो हमें संसदीय लोकतंत्र का ज्ञान नहीं दें तो अच्छा होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव जब जब होते हैं तो सांसद और पार्टियां सुझाव देती हैं कि वे चुनाव में व्यस्त रहेंगे और बेहतर यह होगा कि संसद का सत्र चुनाव के बाद शुरू हो। अब जिनको लगता है कि उनको वहां कोई पूछ नहीं रहा है तो फिर हम क्या करें।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘यह हमेशा ऐसा रहा है कि चुनाव को देखते हुए संसद का सत्र बुलाया गया। कांग्रेस के समय भी कई बार ऐसा हुआ है।’’

हाल ही में कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया था कि वह गुजरात चुनाव की वजह से संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुला रही है। सोनिया ने हाल में कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी जीएसटी के लिए आधी रात को संसद सत्र तो बुला सकते हैं लेकिन आज संसद का सामना करने से भाग रहे हैं।”

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement