Friday, April 26, 2024
Advertisement

पुलवामा हमले को लेकर मोदी ने चुनाव अभियान शुरू किया: महाराष्ट्र कांग्रेस

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनावी प्रचार अभियान शुरू कर पुलवामा हमले को लेकर देश की भावनाएं भुनाने का आरोप लगाया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 16, 2019 20:01 IST
Modi in campaign mode over Pulwama attack: Maharashtra Congress- India TV Hindi
Modi in campaign mode over Pulwama attack: Maharashtra Congress

मुम्बई: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनावी प्रचार अभियान शुरू कर पुलवामा हमले को लेकर देश की भावनाएं भुनाने का आरोप लगाया। मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के यवतमाल और धुले में जनसभाओं को संबोधित किया और उन्होंने सीआरपीएफ काफिले पर बृहस्पतिवार को हुए हमले पर बात की। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा और हमले के दोषियों को दंड़ित किया जायेगा। 

Related Stories

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता रत्नाकर महाजन ने कहा, ‘‘इससे शहीद सैनिकों के लिए उनकी (प्रधानमंत्री मोदी) झूठी चिंताएं उजागर हुई है। पुलवामा की घटना पर देश शोक में है और प्रधानमंत्री को उम्मीद है कि विपक्षी पार्टियां राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर सरकार के साथ खड़ी रहेंगी लेकिन वह खुद अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे है और एक राष्ट्रवादी आधार बना रहे हैं।’’ महाजन ने आरोप लगाया, ‘‘शहीदों की पार्थिव देह अंतिम संस्कार के लिए अभी उनके पैतृक स्थान ले जायी जा रही है और प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी के लिए पहले ही प्रचार शुरू कर दिया है।’’ 

उन्होंने कहा कि मोदी किसानों के साथ ‘‘चाय पे चर्चा’’ कार्यक्रम के लिए पांच साल पहले यवतमाल जिले के दाभडी आए थे। महाजन ने कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी) आज (एक रैली में अपने भाषण में) यह याद किया लेकिन वह यह उल्लेख करना भूल गए कि इस गांव के एक किसान ने आत्महत्या करने से पहले उन्हें एक पत्र लिखा था।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अच्छा होता यदि मोदी ने अपनी पिछली यात्रा को याद करते समय मृत किसान के प्रति सहानुभूति व्यक्त की होती।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement