Friday, March 29, 2024
Advertisement

संन्‍यास के बयान से पलटे रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर

नई दिल्‍ली/पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने राजनीति से संन्यास लेने संबंधी बयानों का खंडन किया है। पर्रिकर ने कहा कि मेरे बयान को राजनीति से संन्यास लेने से न जोड़ा जाए। मैंने इसे गंभीरतापूर्वक

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: November 30, 2015 12:09 IST
संन्‍यास के बयान से...- India TV Hindi
संन्‍यास के बयान से पलटे रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर

नई दिल्‍ली/पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने राजनीति से संन्यास लेने संबंधी बयानों का खंडन किया है। पर्रिकर ने कहा कि मेरे बयान को राजनीति से संन्यास लेने से न जोड़ा जाए। मैंने इसे गंभीरतापूर्वक नहीं, बल्कि हल्के में दिया था। उन्होंने 60 साल की उम्र होने पर राजनीति से संन्यास के संकेत दिए थे, लेकिन अब उन्होंने कहा है कि उनके बयान को संन्यास से न जोड़ा जाए।

इससे पहले, ऐसी खबरें आई थी कि रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर ने राजनीति से सन्‍यास लेने का संकेत दिया था। गोवा की राजधानी पणजी से 10 किलोमीटर उत्तर में स्थित मापुसा शहर में रविवार को लोकमान्य बहुउद्देशीय सहकारी ऋण सोसायटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह संकेत दिए। हालांकि पर्रिकर ने कहा कि उनका ध्यान गोवा पर हमेशा रहेगा और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर राज्य सरकार गलत रास्ते पर चलेगी, तो वह उसे सही रास्ते पर लाएंगे।

राज्य के सबेस सम्मानीय नेताओं में से एक पर्रिकर ने कहा, 'लोगों को 60 साल का होने पर अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए। 13 दिसंबर को मैं 60 साल का हो जाऊंगा, इसलिए इसे देखते हुए मैंने दो-तीन साल पहले से ही इसके बारे में सोचना शुरू कर दिया था। बड़ी जिम्मेदारी निभाने के प्रति मेरे मन में कोई दिलचस्पी नहीं है।

गौरतलब है कि बीजेपी नेता मनोहर पर्रिकर ने साल 2012 में गोवा के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली और इसके बाद पिछले साल उनको केंद्र की एनडीए सरकार में रक्षामंत्री के तौर पर शामिल किया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement