Friday, March 29, 2024
Advertisement

बीजेपी सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है, शिवसेना को मनाने की कोशिश जारी: सहस्त्रबुद्धे

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव नतीजे आए 14 दिन हो गए हैं और विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने में अब सिर्फ 48 घंटे का वक्त बचा है लेकिन बीजेपी और शिवसेना में जारी खींचतान को लेकर वहां अब तक सरकार नहीं बन पाई है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 07, 2019 12:35 IST
महाराष्ट्र में क्या होगा, BJP देगी अच्छी खबर, 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी है शिवसेना?- India TV Hindi
महाराष्ट्र में क्या होगा, BJP देगी अच्छी खबर, 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी है शिवसेना?

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे का बड़ा बयान सामने आया है। सहस्त्रबुद्धे ने कहा है कि बीजेपी सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है। शिवसेना को मनाने की कोशिश हो रही है और सहयोगी दलों के साथ मिलकर मजबूत सरकार बनाएंगे। गौरतलब है कि विधानसभा के चुनाव नतीजे आए 14 दिन हो गए हैं और विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने में अब सिर्फ 48 घंटे का वक्त बचा है लेकिन बीजेपी और शिवसेना में जारी खींचतान को लेकर वहां अब तक सरकार नहीं बन पाई है। सरकार बनना तो दूर शिवसेना और बीजेपी के बीच आधिकारिक तौर पर बातचीत भी शुरू नहीं हुई है। शिवसेना आज भी फिफ्टी-फिफ्टी फॉर्मूले पर अड़ी है। आज महाराष्ट्र में एक्शन का दिन है, बैठकों का दौर चलने वाला है। 

Related Stories

एक तरफ जहां टूट से घबराए उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में अपने विधायकों को इमरजेंसी मीटिंग के लिए बुलाया है, वहीं बीजेपी के नेता भी आज गवर्नर से मुलाकात करने वाले हैं। कांग्रेस भी आज बैठक कर रही है लेकिन इन सबके बीच आज नागपुर पर भी सबकी नजरें रहेंगी जब नितिन गडकरी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलेंगे। यानी आज महाराष्ट्र से कोई ख़बर निकल कर आ सकती है।

मंगलवार को पहली बार शिवसेना और बीजेपी के बड़े नेता मिले तो लगा कुछ रास्ता निकलेगा लेकिन मुख्यमंत्री के सवाल पर 13 दिन पहले जैसी पर्देदारी थी, अब भी वैसी ही है। एक खबर ये भी है कि शिवसेना के विधायक आज किसी गुप्त जगह पर या होटल में शिफ्ट हो सकते हैं। शिवसेना को डर है कि बीजेपी उसके विधायकों को तोड़ सकती है। इस डर ने शिवसेना को बेचैन कर दिया है लेकिन पार्टी अड़ी है कि 50-50 से कम कुछ भी मंजूर नहीं।

महाराष्ट्र की जनता ने सोचा था कि गठबंधन को वोट किया तो बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनेगी, लेकिन गठबंधन में हजार दरार हैं ये वोट देने के बाद पता चला। सरकार के लिए माकूल माहौल बनाने की कवायद में हर कोई लगा रहा लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। शिवसेना नेता कांग्रेस से मिलने पहुंचे, शिवसेना नेता एनसीपी चीफ शरद पवार के पास पहुंचे। कांग्रेस के कुछ नेता मातोश्री आए लेकिन सबको डर सता रहा है कि सियासी भूल कौन करे।

24 अक्टूबर को आए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था। कोई पार्टी 145 के जादुई आंकड़े को हासिल नहीं कर सकी थी। हालांकि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के पास कुल मिलाकर 161 सीटें हैं। बीजेपी ने जहां 105 सीटें जीतीं हैं वहीं शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीट मिली हैं। अब सिर्फ 48 घंटे बचे हैं और उसके बाद सारे फैसले राज्यपाल लेंगे। इस दौरान अगर सरकार नहीं बनी तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लग सकता है। सबको सियासत की चाशनी तो चाहिए लेकिन चुनाव नहीं। 

राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर दिल्ली में सोच-विचार जारी है। बुधवार को अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। पशोपेश यह है कि अगर शिवसेना की जिद मानी जाए, तो चुनाव प्रचार के दौरान मोदी-शाह की तरफ से फडणवीस को ही मुख्यमंत्री बनाने के वादे का क्या होगा/ और अगर न मानी जाए, तो शिवसेना के एनडीए से छिटकने का बुरा असर अन्य सहयोगियों पर भी पड़ने का खतरा है। इस स्थिति में बीजेपी राष्ट्रपति शासन का विकल्प अपना सकती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement