Thursday, March 28, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र: BJP उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने के बाद निर्विरोध विधानसभा के स्पीकर बने कांग्रेस के नाना पटोले

बीजेपी उम्मीदवार किसन कथोरे द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के चलते पटोले इस पद के लिए निर्विरोध चुने गए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 01, 2019 11:25 IST
Kisan Kathore, Kisan Kathore BJP, Nana Patole, Maharashtra Assembly Speaker election- India TV Hindi
Congress MLA Nana Patole and BJP MLA Kisan Kathore | Facebook

मुंबई: कांग्रेस के नाना पटोले महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुन लिए गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार किसन कथोरे द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के चलते वह इस पद के लिए निर्विरोध चुने गए। इससे पहले शनिवार को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने विश्वास मत हासिल किया था। 288 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की गठबंधन सरकार के पक्ष में 169 वोट पड़े, जबकि बीजेपी के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इस तरह देखा जाए तो उद्धव सरकार ने लगातार दूसरे दिन अपनी दूसरी परीक्षा पास कर ली। 

इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं पूरे सभागृह की तरफसे आपका अभिनंदन करत हूं। यह महाराष्ट्र का अति उच्च मंदिर है, एक किसान का बेटा जनता के प्रश्न उठाते हुए यहां तक पहुंचे हैं। आपका मेरा परिचय है। अन्याय सहन न करने वाला और अपना मत रखते वक्क्त किसी की परवाह न करते हुए महाराष्ट्र का सपूत यहां विराजमान हुआ है। सभागृह के नेता के तौर पर उचित समय पर कान पकड़ने का जिम्मा आपका है कुछ गलती हो तो।'

वहीं, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने नवनिर्वाचित स्पीकर पटोले का स्वागत करते हुए कहा, 'मैं सभागृह और विपक्षी दल की तरफ से स्वागत करता हूं। किसन कथोरे का हमने फॉर्म दायर किया था। सत्ता पक्ष और प्रोटेम स्पीकर की बिनती के बाद हमने यह फॉर्म वापिस लिया। मुझे आनंद है आपका चयन हुआ है। आपका मेरा संबंध पुराना है, एक पक्ष में भी साथ में काम किया है। दोनों तरफ काम करने के कारण दोनों तरफ की जानकारी है।'

Latest India News

Maharashtra Assembly Speaker Election Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 10:10 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'हमने अपना उम्मीदवार दिया था, लेकिन देर रात से ही सरकार की तरफ से विनती की जा रही थी की चुनाव निर्विरोध हो। आज सुबह हमारी बैठक हुई और हमने तय किया कि नामांकन वापस लिया जाए।'

  • 10:09 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    छगन भुजबल ने कहा, विधानसभा अध्यक्ष पद की गरीमा बनाए रखने के लिए विपक्ष ने अपना नामांकन वापस लिया।

  • 10:08 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीजेपी उम्मीदवार किसन कथोरे ने अपना नामांकन वापस ले लिया था, जिसके चलते नाना पटोले विधानसभा के स्पीकर के पद पर निर्विरोध चुन लिए गए।

  • 10:07 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कांग्रेस के नाना पटोले के निर्विरोध महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर चुना गया। 

  • 9:39 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कथोरे महाराष्ट्र की मुरबाड विधानसभा सीट से विधायक हैं और इस सीट पर उन्होंने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। उन्होंने विधानसभा चुनावों में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनसीपी उम्मीदवार प्रमोद विनायक हिंदूराव को 1.36 लाख मतों के अंतर से पराजित किया था।

  • 9:39 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीजेपी के उम्मीदवार किसन कथोरे भी कभी शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हुआ करते थे। किशन 2 बार एनसीपी के विधायक भी रह चुके थे, लेकिन 2014 में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया।

  • 9:38 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पटोले ने 2017 में पीएम मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए बीजेपी और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और जनवरी 2018 में कांग्रेस जॉइन कर ली। अभी नाना पटोले साकोली विधानसभा सीट से विधायक हैं।

  • 9:38 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हालांकि 2017 आते-आते उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ झंडा बुलंद कर दिया। वह पार्टी से बगावत करने वाले पहले बीजेपी एमपी थे।

  • 9:38 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    महा विकास आघाड़ी की तरफ से कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले ने 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के टिकट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को मात दी थी और संसद पहुंचे थे।

  • 9:38 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में महाविकास आघाड़ी की तरफ से कांग्रेस के नाना पटोले और बीजेपी की तरफ से किशन कथोरे ने नामांकन दाखिल किया है।

  • 9:38 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    विधानसभा में बहुमत के प्रस्ताव पर जीत हासिल करने के बाद उद्ध‌व ठाकरे सरकार की आज दूसरी कठिन परीक्षा है। सदन में आज विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement