Thursday, April 18, 2024
Advertisement

राहुल गांधी ने केरल में बाढ़ राहत शिविरों का दौरा किया

आज सुबह आपदा प्रबंधन के राज्य नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के छाये रहने के कारण 29 मई से राज्य में बारिश एवं बाढ़ जनित घटनाओं में 474 व्यक्तियों की मौत हो गयी है। 15 लोग लापता हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 28, 2018 14:12 IST
राहुल गांधी ने केरल में बाढ़ राहत शिविरों का दौरा किया- India TV Hindi
राहुल गांधी ने केरल में बाढ़ राहत शिविरों का दौरा किया

चेंगन्नूर (केरल): बाढ़ से तबाह हुए केरल में आपदा आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज चेंगन्नूर स्थित राहत शिविरों का दौरा किया और लोगों के दुख-दर्द को सुना। केरल में आयी बाढ़ अपने पीछे हर ओर भारी तबाही के निशान छोड़ गयी है। विदेश यात्रा से आज सुबह लौटे राहुल राज्य के दो दिवसीय दौरे पर तिरुवनंतपुरम पहुंचे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से अलपुझा जिले में चेंगन्नूर गये।

कांग्रेस प्रमुख ने सबसे पहले यहां के क्रिस्चियन कॉलेज में राहत शिविर का दौरा किया और केन्द्र में रह रहे लोगों से बात की। उन्होंने एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बने राहत शिविर का भी दौरा किया। शिविर में उपस्थित लोगों में केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नितला और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एम एम हासन भी मौजूद थे। वह मछुआरों एवं राहत कार्यों में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।

आज सुबह आपदा प्रबंधन के राज्य नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के छाये रहने के कारण 29 मई से राज्य में बारिश एवं बाढ़ जनित घटनाओं में 474 व्यक्तियों की मौत हो गयी है। 15 लोग लापता हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि मैं मंगलवार और बुधवार को केरल में रहूंगा। बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करूंगा, राहत शिविरों में जाऊंगा और मछुआरों, जरूरतमंदों की नि:स्वार्थ भाव से मदद कर रहे स्वयंसेवियों एवं अन्य लोगों से मुलाकात करूंगा।’ केरल में भयावह बाढ़ को देखते हुए हाल ही में गांधी ने पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों को निर्देश दिया था कि अपना एक महीने का वेतन लोगों की मदद के लिए दें।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement