Friday, April 26, 2024
Advertisement

जम्मू कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव से पहले मीरवाइज उमर फारूक नजरबंद

जम्मू कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव सोमवार से शुरू होंगे और चार चरणों में सपन्न होंगे।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: October 07, 2018 18:44 IST
mirwaiz umar farooq- India TV Hindi
mirwaiz umar farooq

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय के पहले चरण के चुनाव से पहले, हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को रविवार को नजरबंद कर दिया गया। जम्मू कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव सोमवार से शुरू होंगे और चार चरणों में सपन्न होंगे।

पुलिस ने दो अक्टूबर को जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को एहतियाती तौर पर हिरासत में ले लिया था। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी की नजरबंदी जारी रहेगी।

फारूक ने ट्वीट किया, ‘‘नजरबंद हूं। चुनाव की विचित्र लोकतांत्रिक प्रक्रिया चल रही है। बड़ी संख्या में बल तैनात किए गए हैं। पीएसए लगाने, लोगों को कैद और नजरबंद करने, छापेमारी करने, पाबंदियां लगाने और इंटरनेट पर रोक लगाने की प्रक्रिया तेज हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह जिक्र नहीं करना चाहिए कि उम्मीदवार नामालूम हैं और जनता हैरान है। लोकतंत्र का क्या मजाक उड़ाया जा रहा है।’’

तीनों अलगाववादी नेताओं ने ज्वाइंट रेज़िस्टन्स लीडरशिप (जेआरएल) के बैनर तले कल से शुरू हो रहे चुनावों का बहिष्कार करने का आह्वान किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement