Thursday, April 18, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में मार्च 2020 से पहले चुनाव नहीं, बढ़ेंगी 7 सीटें

कानून के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी जबकि केंद्र शासित प्रदेश लेह में विधानसभा नहीं होगी। समझा जाता है कि आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य आयुक्तों को प्रस्तावित परिसीमन प्रक्रिया की जानकारी दी। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 14, 2019 13:32 IST
जम्मू-कश्मीर में मार्च 2020 से पहले चुनाव नहीं, बढ़ेंगी 7 सीटें- India TV Hindi
जम्मू-कश्मीर में मार्च 2020 से पहले चुनाव नहीं, बढ़ेंगी 7 सीटें

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में मार्च 2020 से पहले विधानसभा चुनाव नहीं होंगे। सूत्रों के हवाले से ये बड़ी खबर है। जम्मू-कश्मीर में 7 नई विधानसभा सीटों का गठन होगा। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने इस पर एक इंटरनल मीटिंग बुलाई थी। सूत्रों के अनुसार अभी इस मामले में गृह मंत्रालय से भी बातचीच की जाएगी।

Related Stories

आयोग के सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने निर्वाचन आयोग को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन कानून के मुताबिक परिसीमन के लिए औपचारिक रूप से अभी तक पत्र नहीं लिखा है। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन कानून की धारा-60 के तहत जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा सीटों की संख्या 107 से बढ़ाकर 114 की जाएगी। 

कानून के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी जबकि केंद्र शासित प्रदेश लेह में विधानसभा नहीं होगी। समझा जाता है कि आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य आयुक्तों को प्रस्तावित परिसीमन प्रक्रिया की जानकारी दी। 

सूत्रों ने बताया कि आयोग, सरकार से परिसीमन के मामले में औपचारिक सूचना मिलने के बाद गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement