Friday, April 19, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर की महबूबा कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, कविंदर गुप्ता बने डिप्टी CM, बीजेपी के 6 और PDP के 2 मंत्रियों ने ली शपथ

आज दोपहर 12 बजे हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल एन.एन.वोहरा ने कविंदर गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी...

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: April 30, 2018 13:23 IST
Kavinder Gupta takes oath as minister in Jammu and Kashmir...- India TV Hindi
Kavinder Gupta takes oath as minister in Jammu and Kashmir Government. He replaces Dr.Nirmal Singh as Deputy Chief Minister of the State  

जम्मू: जम्मू-कश्मीर की महबूबा मुफ्ती सरकार में आज बड़ा फेरबदल हुआ है। फेरबदल से पहले उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने इस्तीफा दे दिया था अब उनकी जगह कविंदर गुप्ता ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। कविंदर गुप्ता और 7 अन्य ने राज्य की पीडीपी भाजपा गठबंधन सरकार के मंत्री के रूप में आज शपथ ली।

आज दोपहर 12 बजे हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल एन.एन.वोहरा ने सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। आज कुल आठ मंत्रियों ने शपथ ली इनमें बीजेपी के कोटे से 6 मंत्री जबकि पीडीपी की तरफ से दो मंत्री हैं। भाजपा के जिन नए चेहरों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है उनमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतपाल शर्मा, कठुआ के विधायक राजीव जसरोटिया तथा सांबा के विधायक दविंदर कुमार मान्याल शामिल हैं।

राज्य सरकार में परिवहन राज्य मंत्री सुनील शर्मा को भाजपा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नति दी है। डोडा के भाजपा विधायक शक्ति राज को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। पीडीपी के जिन मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया है उनमें पुलवामा के विधायक मोहम्मद खलील बांद और सोनवर के विधायक मोहम्मद अशरफ मीर शामिल हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लिया।

कौन हैं कविंदर गुप्ता?

- कविंदर गुप्ता फिलहाल विधानसभा के स्पीकर हैं।

- 58 साल के कविंदर जम्मू-कश्मीर की गांधीनगर सीट से बीजेपी के विधायक हैं।
- 2014 के चुनाव में कविंदर ने कांग्रेस उम्मीदवार रमन भल्ला को 16,777 वोट से हराया था।
- 2014 में जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार के बनने के बाद कविंदर गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष चुने गए थे और अब वो निर्मल सिंह की जगह डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे।

अपडेट्स:

- पीडीपी के मोहम्मद खलील ने ली मंत्री पद की शपथ

- कविंदर गुप्ता ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

- जम्मू-कश्मीर सरकार के कैबिनेट में हुए बदलाव का कठुआ की घटना से कुछ लेना-देना नहीं है। हमारी सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं इसलिए हमने नए चेहरों को मौका देने का फैसला किया हैः राम माधव

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement