Saturday, April 20, 2024
Advertisement

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में भाजपा को बहुमत, निर्विरोध जीते 13 उम्मीदवार

दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित शोपियां जिले के स्थानीय निकाय में भाजपा के 13 उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत के साथ ही निकाय पर पार्टी का नियंत्रण पक्का हो गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 03, 2018 23:03 IST
दक्षिण कश्मीर, शोपियां, भाजपा, चुनाव- India TV Hindi
दक्षिण कश्मीर के शोपियां में भाजपा को बहुमत, निर्विरोध जीते 13 उम्मीदवार

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित शोपियां जिले के स्थानीय निकाय में भाजपा के 13 उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत के साथ ही निकाय पर पार्टी का नियंत्रण पक्का हो गया है। गौरतलब है कि राज्य के प्रमुख दलों नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने संविधान के अनुच्छेद 35ए को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दिये जाने के मद्देनजर चुनाव का बहिष्कार किया है और आतंकवादी समूहों की धकमियों के कारण अन्य लोग भी चुनावी प्रक्रिया से दूरी बनाए हुए हैं।

सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच तमाम मुठभेड़ों के साक्षी रहे शोपियां जिला में 17 सदस्यीय स्थानीय निकाय है। इनमें से भाजपा ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि चार सीटों पर किसी ने नामांकन नहीं भरा है। चुनाव अधिकारी ने बुधवार को बताया, शांपियां नगर समिति के 13 वार्ड के लिए हमें सिर्फ एक-एक नामांकन मिला है जबकि चार अन्य पर किसी ने नामांकन नहीं भरा है।

राज्य भाजपा ने इसे ऐतिहासिक जीतबताया है। जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविन्द्र रैना ने कहा कि हमारा लक्ष्य सभी का विकास है और सभी लोगों के साथ न्याय करेंगे। हम बहुत खुश हैं। हालांकि, राजनीतिक पर्यवेक्षकों को भाजपा की यह जीत कुछ खास नहीं लग रही है। क्योंकि नेकां और पीडीपी चुनाव मैदान में नहीं हैं। इसबीच, आतंकवादी समूहों के डर से राज्य की चुनावी मशीनरी गोपनीयता बनाए हुए है और यह सुनिश्चित कर रही है कि जीतने वाले और नामांकन भरने उम्मीदवारों के नाम लीक ना हों।

भाजपा नेता रैना ने नेकां और पीडीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहरी स्थानीय निकाय चुनावों का बहिष्कार कर दोनों दलों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मजाक बनाया है। यह पूछने पर कि क्या शोपियां से जीतने वाले उम्मीदवारों में कोई कश्मीरी पंडित भी है, रैना ने कहा, सभी 13 लोग स्थानीय मुसलमान हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement