Friday, April 26, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर: ‘विदेशी हाथ’ के मुद्दे पर राम माधव से भिड़े उमर अब्दुल्ला, कहा- आरोपों को साबित करें

गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस, एनसी और पीडीपी गठबंधन करके कथित तौर पर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 22, 2018 13:26 IST
BJP's Ram Madhav lands in Twitter spat with Omar Abdullah over 'foreign hand' allegations- India TV Hindi
BJP's Ram Madhav lands in Twitter spat with Omar Abdullah over 'foreign hand' allegations

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के भंग होने के बाद सूबे का सियासी पारा उफान पर है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने आरोप लगाया कि शायद नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को सीमा पार से मिलकर सरकार बनाने का निर्देश मिला हो। माधव के इस बयान पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भड़क गए और उन्होंने भाजपा महासचिव को अपना आरोप साबित करने की चुनौती दी। उमर ने इसके बाद जम्मू-कश्मीर में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।

राम माधव ने कहा, सीमा पार से मिले होंगे निर्देश

गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस, एनसी और पीडीपी गठबंधन करके कथित तौर पर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। हालांकि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर की विधानसभा ही भंग कर दी। इसी पर बात करते हुए माधव ने कहा था कि हो सकता है कि इन तीनों पार्टियों ने सीमा पार से ऐसा करने के लिए निर्देश मिला हो। माधव के इसी बयान पर उमर अब्दुल्ला भड़क गए और उनसे आरोप साबित करने या माफी मांगने की मांग कर डाली।


उमर अब्दुल्ला ने कहा, आरोप साबित करें या माफी मांगें
राम माधव के बयान पर राज्य के पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राम माधव को चैलेंज कर दिया। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, 'मैं आपको अपने आरोप साबित करने की चुनौती देता हूं। आपके पास रॉ, एनआईए और आईबी हैं जो आपके लिए काम करती हैं (सीबीआई भी आपका तोता है), अगर हिम्मत है तो इसके सबूत जनता के सामने रखिए।' उन्होंने लिखा, 'या तो सबूत दीजिए या फिर माफी मांगने की हिम्मत दिखाइए।  सिर्फ आरोपों की राजनीति मत कीजिए।' 

बाद में अब्दुल्ला ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
उमर अब्दुल्ला ने पूरे घटनाक्रम पर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। अब्दुल्ला ने कहा, 'हम दोबारा चुनाव के पक्ष में थे, पिछले 1-1.5 महीने में कई तरह की खबरें आ रही थीं। हमारी शांति के भंग करने की कोशिश हो रही। इसी के बाद मिलकर सरकार बनाने की बात शुरू हुई। जम्मू-कश्मीर में बदले हालात से लोग परेशान नजर आ रहे हैं और राज्य में साजिश रची जा रही है।' अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी कोशिश पीडीपी के साथ सरकार बनाकर राज्य को दलदल से निकालने की थी जबकि इसमें हमें सियासी नुकसान तय था। गवर्नर हाउस में फैक्स मशीन के खराब होने की बात पर निशाना साधते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि उस फैक्स मशीन ने लोकतंत्र का कत्ल कर दिया।

वीडियो: राम माधव का बड़ा आरोप, सीमा पार निर्देश पर सरकार बनाने की हो रही कोशिश

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement