Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

दिल्ली में बाबा की हनी...? क्या बुर्के वाली महिला ही हनीप्रीत है...?

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से मिले सीसीटीवी फुटेज में हनीप्रीत को देखे जाने का दावा किया जा रहा है। फूटेज में काले रंग के कपड़े और स्कार्फ पहने हनीप्रीत एक वकील के घर जाते दिख रही है।

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Published on: September 26, 2017 13:13 IST
honeypreet cctv- India TV Hindi
honeypreet cctv

राम रहीम की करीबी हनीप्रीत लोगों के लिए ही नहीं बल्कि पुलिस के लिए एक पहेली बनी हुई ह। हनीप्रीत की नेपाल में सरगरमी से तलाश हो रही थी क्योंकि ख़बर थी कि वो नेपाल में ही है लेकिन इस बीच ख़बर आई कि हनीप्रीत दिल्ली में ही हैं और अपनी अग्रिम ज़मानत के लिए दिल्ली के एक वकील से मिलने भी गई। हनीप्रीत की तरफ से वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम ज़मानत की याचिका भी दायर कर दी है जिस पर आज सुनवाई होनी है। याचिका में हनीप्रीत ने कहा है कि पंजाब-हरियाणा के ड्रग्स सिंडिकेट से खुद की जान का ख़तरा है इसलिए मामले की सुनवाई दिल्ली में होनी चाहिए।

दिल्ली के लाजपत नगर से मिले सीसीटीवी फुटेज में हनीप्रीत को देखे जाने का दावा किया जा रहा है। फूटेज में काले रंग के कपड़े और स्कार्फ पहने हनीप्रीत एक वकील के घर जाते दिख रही है। इसके बाद उसकी तलाश में दिल्ली में छापेमारी हुई है। पुलिस ने ग्रेटर कैलाश और सीआर पार्क में छापेमारी की है। सुबह 7.30 बजे  ग्रेटर कैलाश स्थित डेरा के आश्रम में पुलिस ने छापा मारा, लेकिन यहां हनीप्रीत नहीं मिली। पुलिस ने यहां के केयर टेकर आरके मलहोत्रा से पुलिस पूछताछ की है।

इससे पहले हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्या ने बताया है कि वह सोमवार को दिल्ली में उनके ऑफिस आई थी। उसने दिल्ली हाईकोर्ट के वकील प्रदीप आर्या के साथ करीब करीब 2 घंटे की मुलाकात की थी। उसने वकील से बचाव का कानूनी रास्ता ढूंढने के लिए कहा है।

ऐसे में एक बात तो साफ है कि जिस हनीप्रीत को सारी दुनिया में तलाशा जा रहा है, वो देश की राजधानी दिल्ली में ही कहीं छिपी बैठी है। 

हनीप्रीत की फरारी को लेकर कई तरह की थ्योरी भी सामने आ रही हैं। ये भी कहा जा रहा है कि वो भागी नहीं बल्कि भगाई गई क्योंकि उसके पास कई रसूखदारों के राज़ हैं। दूसरी तरफ ये थ्योरी भी निकल रही है कि हनीप्रीत को डेरा के लोगों ने ही बंधक बनाया था। यह आरोप किसी और का नहीं बल्कि राम रहीम की बहू के ममेरे भाई भूपेंद्र सिंह गोरा का है।

राम रहीम के समधी कांग्रेस के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी के रिश्तेदार भूपेंद्र सिंह का आरोप है कि उनकी निगरानी में हनीप्रीत को किसी गुप्त जगह ले जाया गया. इन आरोपों को उस सच से भी ताकत मिल रही है, जो राजस्थान के श्रीगंगानगर में हनीप्रीत की तलाश के दौरान सामने आया था. यहां जस्सी के सिक्योरिटी में तैनात पंजाब पुलिस के जवान देखे गए थे.

कहा ये जा रहा है कि हनीप्रीत के पास बाबा से जुड़े रसूखदारों और नेताओं के तमाम राज है. अपनी पोल खुलने के डर से इन्हीं सफेदपोशों के इशारे पर हनीप्रीत को गायब किया गया. अब इन्हीं लोगों से जान छुड़ाने के लिए हनीप्रीत कोर्ट की शरण में पहुंची है. यदि कोर्ट याचिका को स्वीकार करता है तो मुमकिन है कि उसे कुछ दिन की ट्रांजिट बेल मिल जाए.

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement