Saturday, April 20, 2024
Advertisement

इस मंत्री ने कश्मीर में जमीन खरीदने की इच्छा जताई, कहा- राजनीति से संन्यास लेने के बाद वहीं रहेंगे

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधान को केंद्र द्वारा खत्म किये जाने के बाद गोवा के बंदरगाह मंत्री माइकल लोबो ने मंगलवार को कहा कि वह कश्मीर में अपना घर बनाने के लिये जमीन खरीदेंगे और राजनीति से संन्यास लेने के बाद उनका वहीं रहने का इरादा है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 06, 2019 18:42 IST
Michael Lobo- India TV Hindi
Michael Lobo

पणजी: जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधान को केंद्र द्वारा खत्म किये जाने के बाद गोवा के बंदरगाह मंत्री माइकल लोबो ने मंगलवार को कहा कि वह कश्मीर में अपना घर बनाने के लिये जमीन खरीदेंगे और राजनीति से संन्यास लेने के बाद उनका वहीं रहने का इरादा है। जम्मू कश्मीर पर केंद्र सरकार के ‘‘ऐतिहासिक’’ फैसले पर विधानसभा में बधाई प्रस्ताव के दौरान लोबो ने सदन को संबोधित किया।

Related Stories

केंद्र सरकार के इस फैसले से जम्मू कश्मीर राज्य दो केंद्र शासित क्षेत्रों के रूप में जाना जायेगा। भाजपा विधायक ने कहा, ‘‘मैं कश्मीर में जमीन खरीदने की योजना बना रहा हूं। मैं वहां घर बनाना चाहता हूं। वहां मैं अपने सभी विधायक मित्रों को आमंत्रित करूंगा।’’ लोबो ने कहा कि राजनीति से जब वह संन्यास ले लेंगे तब उसी घर में रहेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement