Friday, April 19, 2024
Advertisement

गुजरात चुनाव: EXIT Poll पर हार्दिक पटेल ने उठाया बड़ा सवाल, ट्वीट कर कही ये बात

देशभर के टीवी न्यूज चैनल एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखा रहे है। वहीं, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का एग्जिट पोल पर पहला रिएक्शन आया है...

Khushbu Rawal Edited by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: December 14, 2017 19:27 IST
hardik patel- India TV Hindi
hardik patel

नई दिल्ली: ईवीएम में गुजरात का भविष्य लॉक हो चुका है। 18 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे लेकिन इससे पहले आज एग्जिट पोल आ चुके है। देशभर के टीवी न्यूज चैनल एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखा रहे है। वहीं, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का एग्जिट पोल पर पहला रिएक्शन आया है। गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने गुजरात चुनाव में आरक्षण और पाटीदारों के सम्मान का मुद्दा उठाते हुए भाजपा के खिलाफ प्रचार किया है। वह किसी भी दल में शामिल तो नहीं हुए लेकिन इस चुनाव में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस का समर्थन किया है।

एग्जिट पोल पर हार्दिक पटेल ने क्या कहा?

हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘जानबूझकर एग्जिट पोल में भाजपा को जीतता हुआ दिखाया जा रहा है। जिससे कि उसके द्वारा EVM में की जाने वाली गड़बड़ी पर कोई शंका नहीं करे। ये पुरानी चाल है। यदि सच्चाई से चुनाव लड़े गए हैं, तो BJP के जीतने की कोई उम्मीद ही नही है। सत्यमेव जयते।’

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के एग्जिट पोल के नतीजे के मुताबिक बीजेपी एकबार फिर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। आज शाम 5 बजे के बाद से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए है। इंडिया टीवी-VMR के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 104-114  सीटें, कांग्रेस को 65-75 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य के खाते में 2-4 सीटें जा सकती हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement