Thursday, April 25, 2024
Advertisement

गुजरात: BJP सांसद ने 2019 के चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री की लोकसभा सीट पर दावा ठोका

वाघेला लोकसभा में पाटन संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि चौधरी बनासकांठा से सांसद हैं। चौधरी वर्तमान में राजग सरकार में कोयला एवं खदान राज्य मंत्री हैं।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: July 22, 2018 23:07 IST
bjp- India TV Hindi
bjp

अहमदाबाद: गुजरात में भाजपा सांसद लीलाधर वाघेला ने आज यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि वह अगला आम चुनाव उस सीट से लड़ना चाहते हैं जिससे फिलहाल केंद्रीय मंत्री हरिभाई चौधरी सांसद हैं।

वाघेला लोकसभा में पाटन संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि चौधरी बनासकांठा से सांसद हैं। चौधरी वर्तमान में राजग सरकार में कोयला एवं खदान राज्य मंत्री हैं।

करीब 80 वर्षीय नेता ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछली बार मैं पाटन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीता भी। इस बार मैं बनासकांठा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता हूं और मैं हरिभाई से अनुरोध करूंगा कि वह मुझे बनासकांठा सीट से चुनाव लड़ने दें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘...इस बार मैं बनासकांठा से चुनाव लड़ना चाहता हूं। इसलिए उन्हें वह सीट मेरे लिए छोड़ देनी चाहिए, नहीं तो पार्टी छोड़ दें।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement