Friday, March 29, 2024
Advertisement

आतंकवाद के खिलाफ जंग जीतने के लिये इसकी जड़ तलाशें पश्चिमी देश: आजम

अलीगढ़: पेरिस पर हाल में हुए आतंकवादी हमले को क्रिया की प्रतिक्रिया बताने वाले उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां ने पश्चिमी देशों को सलाह दी है कि अगर वे दहशतगर्दी के खिलाफ

Bhasha Bhasha
Updated on: November 19, 2015 14:36 IST
'आतंकवाद के खिलाफ...- India TV Hindi
'आतंकवाद के खिलाफ जंग जीतने के लिये इसकी जड़ तलाशें'

अलीगढ़: पेरिस पर हाल में हुए आतंकवादी हमले को क्रिया की प्रतिक्रिया बताने वाले उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां ने पश्चिमी देशों को सलाह दी है कि अगर वे दहशतगर्दी के खिलाफ जंग वाकई जीतना चाहते हैं तो पहले उन्हें इस बुराई की जड़ तलाशनी होगी। खां ने यहां एक निजी कार्यक्रम में शिरकत से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा किसी भी सामाजिक टकराव में क्रिया और प्रतिक्रिया की बात लागू होती है और दुनिया में आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं के मामले में भी यही चीज आती है।

उन्होंने अमेरिका से आग्रह किया कि वह दुनिया में आतंकवाद से मुकाबले के मामले में दोहरे पैमाने ना अपनाये। पश्चिमी देशों को अगर आतंक के खिलाफ लड़ाई को वाकई जीतना है तो उन्हें इसकी जड़ को तलाशना होगा।

खां ने कहा जब भारत समेत विभिन्न पूर्वी देशों में आतंकवादी हमलों में अनेक कीमती जानंे जाती हैं तो पश्चिमी मुल्कों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती लेकिन जब ऐसी ही घटनाओं में उनके लोगों की जान जाती है तो वे भड़क उठते हैं। क्या हमारी जानों की कीमत उनकी जानों के मोल से कम है।

गौरतलब है कि खां ने हाल में पेरिस पर हुए खौफनाक आतंकवादी हमले को पिछले दिनों पश्चिमी देशों द्वारा तेल के कुओं पर कब्जे के लिये अरब मुल्कों को बरबाद किये जाने की प्रतिक्रिया करार दिया था। उनके इस बयान पर विवाद पैदा हो गया था।

हिन्दुस्तान को मुसलमानों के लिये सबसे सुरक्षित देश बताने वाले जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी पर तन्ज करते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा धर्मगुरओं को सियासत में नहीं पड़ना चाहिये। उन्हें अपने मसायल देखने चाहिये और राजनीति छोड़ देनी चाहिये। हम उनके मामलों में तो कभी दखलंदाजी नहीं करते।

गत 12 नवम्बर को अलीगढ़ के देहलीगेट क्षेत्र में हुई साम्प्रदायिक झड़प में मारे गये गौरव नामक युवक के परिजन को दादरी कांड के शिकार हुए अखलाक के परिजन जितना ही मुआवजा दिये जाने की भाजपा की मांग के बारे में पूछे जाने पर खां ने कहा गौरव को खोना बहुत दुखद है और उसके परिवार को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिया जाना चाहिये, लेकिन दादरी की घटना से इसकी तुलना करना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दादरी कांड तो मुल्क के चेहरे पर बदनुमा दाग है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement