Saturday, April 27, 2024
Advertisement

राहुल अब 'पप्पू' नहीं रहे, तीन राज्यों के चुनावों में उन्होंने खुद को साबित किया: फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राहुल गांधी ने हाल में हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का नेतृत्व कर खुद को साबित किया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 21, 2018 19:46 IST
Farooq Abdullah- India TV Hindi
Farooq Abdullah

कोलकाता: जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को यहां कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राष्ट्रीय नेता के रूप में खुद को साबित करने के लिए और समय दिया जाना चाहिए। फारूक ने कहा कि राहुल गांधी ने हाल में हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का नेतृत्व कर खुद को साबित किया है।

फारूक ने यहां भारत चैंबर्स के एक कार्यक्रम में कहा, "राहुल गांधी को एक राष्ट्रीय नेता के रूप में खुद को साबित करने के लिए और ज्यादा समय दिया जाना चाहिए।" फारूक ने कहा कि कांग्रेस के विरोधी मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद राहुल गांधी को अब पप्पू नहीं बुला सकते।

उन्होंने कहा, "उन्हें (राहुल) पप्पू बुलाया गया, लेकिन तीन राज्यों के चुनावों में उन्होंने खुद को साबित किया, अब उन्हें पप्पू नहीं बुलाया जा सकता।"

राहुल गांधी के पिता व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, "वह एक पायलट थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने भारत को मुक्त अर्थव्यवस्था दी।" उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए भारत में युवा नेताओं को आगे आना जरूरी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement