Image Source : INDIA TV Aaj ki Baat with Rajat Sharma
नई दिल्ली: राफेल डील को लेकर पीएमओ के ‘समानांतर बातचीत’ पर 2015 में रक्षा मंत्रालय के एक ‘नोट’ में सख्त आपत्ति जताए जाने के बारे में मीडिया में एक खबर आने के बाद शुक्रवार को विपक्ष ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अब यह साफ हो चुका है कि ‘‘चौकीदार’’ ही चोर है। उन्होंने राफेल सौदे में मोदी द्वारा कथित तौर पर अपने मित्र को फायदा पहुंचाने का संभवत: जिक्र करते हुए यह कहा। वहीं, राहुल के आरोप पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार करते हुए अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ की खबर को खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि विपक्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों तथा निहित स्वार्थ से जुड़े तत्वों के हाथों में खेल रहा है।
इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के शो आज की बात में निर्मला सीतारामन ने कहा कि राफेल पर राहुल के रवैये की वजह से मोदी एकबार फिर सत्ता में वापस आएंगे। रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए निर्मला ने कहा, 'जो आदमी सो रहा हूं उसको जगाने की कोशिश में आप सफल हो सकते हैं लेकिन जो आदमी सोने की तरह नाटक कर रहा है उसे आप कैसे जगा सकते हैं। संसद में मैंने ढाई घंटे बोला। वो मेरे सामने बैठे थे क्या वो सो रहे थे? असल में वो चुनाव के लिए ही इस मुद्दे को उठा रहे हैं। उनको समझ में नहीं आ रहा कि रक्षा मंत्रालय में दलाली रहित फैसले कैसे हो रहे हैं।'
अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये डालने के राहुल के आरोप पर जवाब देते हुए निर्मला सीतारामन ने कहा कि वो सबूत तो दें। '30 हजार करोड़ कहां से कहां तक पहुंचा। उनसे पूछिए कि आप तो बेल पर हैं, आपकी माता जी भी बेल पर हैं। जिस व्यक्ति पर कोई आरोप नहीं है उसे चोर कह रहे हैं। वो बता दें कि क्यों वो बेल पर हैं।'
'सेना के प्रति देश की जनता में बेहद सम्मान है। सेना देश की सरकार के खिलाफ कुछ नहीं करेगी लेकिन ये लोग सेना का मनोबल गिरा रहे हैं। मेरा मानना है कि जनता ये देख रही है कि राहुल किस तरह गैर जिम्मेदराना हरकत कर रहे हैं। इनके इस रवैये की वजह से मोदी एकबार फिर वापस आएंगे।'
इंडिया टीवी 'फ्री टू एयर' न्यूज चैनल है, चैनल देखने के लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे, यदि आप इसे मुफ्त में नहीं देख पा रहे हैं तो अपने सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें।