Saturday, April 20, 2024
Advertisement

कमाई के लिहाज से क्षेत्रीय दलों में एआईएडीएमके दूसरे नंबर पर, जानिए कौन है अव्वल

दिल्ली स्थित संस्था ने कहा कि कुल 47 क्षेत्रीय दल हैं जिनमें से 15 ने 2015-16 के लिए अपनी ऑडिट रिपोर्ट चुनाव आयोग को आज तक जमा नहीं की है जिनमें सपा और राजद भी हैं। एडीआर ने कहा कि पार्टियों के लिए सालाना ऑडिट किये हुए खाते जमा करने की अंतिम तारीख 31

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 28, 2017 12:52 IST
DMK- India TV Hindi
DMK

नयी दिल्ली: वर्ष 2015-16 के दौरान 32 क्षेत्रीय दलों की कुल आय 221.48 करोड़ रुपये थी जिसमें से 110 करोड़ रुपये खर्च नहीं हुए। इनमें से सर्वाधिक आमदनी द्रमुक की थी। यह बात एक रिपोर्ट में सामने आई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 2015-16 के लिए 32 क्षेत्रीय दलों की कुल आय 221.48 करोड़ रुपये थी जिसमें से पार्टियों ने 111.48 करोड़ खर्च किये और 110 करोड़ रुपये की राशि बिना खर्च की हुई रह गई।

दिल्ली स्थित संस्था ने कहा कि कुल 47 क्षेत्रीय दल हैं जिनमें से 15 ने 2015-16 के लिए अपनी ऑडिट रिपोर्ट चुनाव आयोग को आज तक जमा नहीं की है जिनमें सपा और राजद भी हैं। एडीआर ने कहा कि पार्टियों के लिए सालाना ऑडिट किये हुए खाते जमा करने की अंतिम तारीख 31 अक्तूबर, 2016 थी। 2015-16 के दौरान द्रमुक की आय 77.63 करोड़ रुपये थी जो सभी क्षेत्रीय दलों में सर्वाधिक थी।

इसके बाद अन्नाद्रमुक की आय थी और उसके पास 54.93 करोड़ रुपये की राशि जमा हुई। तेलगू देशम पार्टी के पास 15.97 करोड़ रुपये जमा हुए। सर्वाधिक खर्च करने वाले तीन क्षेत्रीय दलों में सबसे पर जदयू रही जिसने 23.46 करोड़ रुपये खर्च किये। उसके बाद तेलगू देशम पार्टी ने 13.10 करोड़ रुपये और आम आदमी पार्टी ने 11.09 करोड़ रुपये खर्च किये।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement