Friday, April 26, 2024
Advertisement

TDP सांसदों को हिरासत में लेने पर मोदी सरकार पर जमकर बरसे चंद्रबाबू नायडू

प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे TDP सांसदों को हिरासत में लिए जाने पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 09, 2018 13:56 IST
Detention of TDP MPs in Delhi height of Centre's oppressive attitude, says Chandrababu Naidu | PTI- India TV Hindi
Detention of TDP MPs in Delhi height of Centre's oppressive attitude, says Chandrababu Naidu | PTI

अमरावती: प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे TDP सांसदों को हिरासत में लिए जाने पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है। चन्द्रबाबू नायडू ने नई दिल्ली में इन सांसदों को पुलिस हिरासत में लिए जाने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ‘यह केंद्र के दमनकारी रवैये की इन्तेहां है।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे सांसदों के खिलाफ ऐसा ‘दमनकारी व्यवहार’ अमानवीय है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को जारी की गई एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘गिरफ्तारी’ के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए सांसदों से नायडू ने फोन पर बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने (दिल्ली पुलिस ने) बेहद अमानवीय तरीके से व्यवहार किया। उन्होंने सांसदों की उम्र का ख्याल भी नहीं रखा। यह केंद्र के दमनकारी सलूक की इन्तेहां है। केंद्र पूर्णतया अलोकतांत्रिक है।’

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास के पास प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे TDP सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से नाता तोड़ लिया था। TDP ने भारतीय जनता पार्टी पर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर धोखा देने का आरोप लगाया था। NDA से नाता तोड़ने के बाद नायडू अब एक गैर-भाजपाई मोर्चा बनाने की कोशिशों में जुटे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement