Thursday, April 25, 2024
Advertisement

‘कोई इस्तीफा मांगता है तो मांगता रहे, पूरे हरियाणा में शांति’

व्यापक हिंसा झोल चुके हरियाणा और पंजाब में अब जनजीवन सामान्य हो रहा है। दोनों राज्यों में शिक्षा संस्थान और दुकानें आज फिर से खुल गए। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों के ज्यादातर मार्गों पर यातायात बहाल हो गया है। हालांकि दोनों राज्यों में सुरक्षा बल अभी भी

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: August 30, 2017 14:54 IST
Khattar- India TV Hindi
Khattar

नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाये जाने के बाद भड़की हिंसा को लेकर आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद खट्टर ने पत्रकारों से कहा कि पूरे हरियाणा में शांति है। हमने पूरे मामले की रिपोर्ट अमित शाह को सौंप दी है। इस हिंसा को लेकर मनोहर लाल खट्टर पर सवाल उठाए गए थे कि उन्होंने जानबूझकर सख्त कदम नहीं उठाया और पूरे हरियणा में भयंकर हिंसा हुई। ये भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: राम रहीम का अदालत से ही भागने का प्लान था, कमांडो के साथ फरार होना चाहता था

सीएम ने आज कहा कि जो कोर्ट का आदेश था हमने उसी का पालन किया। पूरे संयम और धैर्य के साथ स्थिति को संभाला। कोई कुछ भी कहे हम अपने काम से संतुष्ट हैं। विपक्ष के इस्तीफा मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई इस्तीफा मांगता है तो मांगता रहे। वहीं व्यापक हिंसा झोल चुके हरियाणा और पंजाब में अब जनजीवन सामान्य हो रहा है। दोनों राज्यों में शिक्षा संस्थान और दुकानें आज फिर से खुल गए। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों के ज्यादातर मार्गों पर यातायात बहाल हो गया है। हालांकि दोनों राज्यों में सुरक्षा बल अभी भी अलर्ट पर हैं।

विशेष सीबीआई अदालत की ओर से डेरा प्रमुख को सजा सुनाये जाने के बाद अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। पचास साल के डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रोहतक जिले के सुनारिया जेल में रखा गया है। जिसके चारों ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। हरियाणा के सिरसा में सिर्फ डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय जाने वाली सड़क पर कर्फ्यू जारी है, जबकि शेष सिरसा शहर में जनजीवन सामान्य हो गया है। सिरसा के उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा, एहतियात के तौर पर सिरसा के विभिन्न नाकों पर अभी भी सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस को तैनात रखा गया है।

उपायुक्त ने कहा कि सिरसा जिला प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा से जुड़े 650 लोगों को अपने-अपने स्थानों के लिए रवाना कर दिया है। इसके अलावा 18 साल तक की 18 लड़कियां को भी सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करके डेरा से बाहर निकाल लिया गया। डेरा का विशाल मुख्यालय सिरसा शहर में स्थित हैं, जहां गुरमीत राम रहीम की सजा से पहले बड़ी संख्या में डेरा के अनुयायियों एकत्रित हो गये थे। हरियाणा के अन्य शहरों से पहले ही कर्फ्यू हटा जा चुका है। हिंसा के बाद हरियाणा के पंचकूला और कैथल में कर्फ्यू लगाया गया था।

हरियाणा परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कहा है कि फतेहाबाद और सिरसा को छोड़कर पूरे हरियाणा में रोडवेज की बस सेवा बहाल करने के आदेश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि राम रहीम मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला आने के बाद कानून और व्यवस्था की स्थिति बरकरार रखने के लिये 16 जिलों में बस सेवा निलंबित कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद फतेहाबाद और सिरसा जिलों में भी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। पंजाब में मोबाइल डेटा सेवाओं को बहाल कर दिया गया है, लेकिन हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जैसे संवेदनशील जिलों में आज दोपहर तक एसएमएस, डोंगल सेवा और मोबाइल इंटरनेट सेवांए निलंबित रहेंगी। अधिकारियों के अनुसार इस संबंध में आज शाम में निर्णय किया जाएगा।

अधिकारियों ने पंजाब के कल पांच जिलों से कल कर्फ्यू हटा लिया था और ट्रेन सेवायें बहाल कर दी गयी थीं। अधिकारियों ने बताया कि डेरा के अनुयायियों की उपस्थिति वाले पंजाब के संवेदनशील जिले बठिंडा, पटियाला और मोगा में जनजीवन सामान्य है और स्थिति शांतिपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि डेरा प्रमुख को बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा में 32 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से छह लोगों की मौतें सिरसा में हुई हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement