Thursday, May 02, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर विधानसभा से कांग्रेस विधायकों, रशीद ने किया वॉकआउट

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा से आज कांग्रेस के कई विधायकों और निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल रशीद ने अपने निजी विधेयकों को खारिज किए जाने के बाद सदन से वॉकआउट किया। इन विधेयकों में सरकारी नौकरियों में

Bhasha Bhasha
Updated on: June 29, 2016 16:17 IST
abdul rashid- India TV Hindi
abdul rashid

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा से आज कांग्रेस के कई विधायकों और निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल रशीद ने अपने निजी विधेयकों को खारिज किए जाने के बाद सदन से वॉकआउट किया। इन विधेयकों में सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण और बीफ पर प्रतिबंध हटाने संबंधी विधेयक शामिल थे।

जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई नवांग रिगजिन जोरा के नेतृत्व में कांग्रेस के चार विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता से यह जानना चाहा कि आखिर क्यों सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण संबंधी उनके निजी विधेयक को सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि चूंकि यह मामला अदालत में लंबित है इसलिए विधेयक को हटा दिया गया। इसके बाद कांग्रेस विधायक विधानसभा अध्यक्ष के इस कदम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनके आसन के समक्ष जमा हो गए और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

सदन की कार्यवाही करीब 15 मिनट तक बाधित करने के बाद वे सदन से वॉकआउट कर गए। बहरहाल, लानगेट से विधायक रशीद ने भी राज्य में बीफ पर प्रतिबंध को हटाने की मांग संबंधी उनके विधेयक को शामिल नहीं किए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किया।

पिछले साल बीफ पार्टी का आयोजन करने वाले विवादास्पद विधायक ने पूछा, अगर वित्त मंत्री के बयान के मुताबिक शराब का सेवन करना किसी पसंद का मामला हो सकता है तो फिर बीफ का सेवन करना किसी की पसंद का मामला क्यों नहीं होना चाहिए? विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनके प्रदर्शन को नजरअंदाज करने के कारण रशीद ने भी सदन से वॉकआउट किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement