Friday, April 26, 2024
Advertisement

बीएसएफ जवान के साथ बर्बरता का कड़ा जवाब दे सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान के शव के साथ पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई बर्बरता और आमनवीय व्यवहार की निंदा करते हुए गुरुवार को कहा कि अगर इस सरकार में क्षमता है तो उसे इसका जवाब देना चाहिए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 20, 2018 15:36 IST
Manish Tiwari- India TV Hindi
Manish Tiwari

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान के शव के साथ पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई बर्बरता और आमनवीय व्यवहार की निंदा करते हुए गुरुवार को कहा कि अगर इस सरकार में क्षमता है तो उसे इसका जवाब देना चाहिए। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी गई चिट्ठी के बारे में पार्टी ने कहा कि पहले सरकार को इस पर अपना रुख साफ करना चाहिए। 

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार की ढुलमुल विदेश नीति का पाकिस्तान फायदा उठा रहा है और दक्षिण एशिया में भारत अलग-थलग पड़ता जा रहा है। तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बीएसएफ के हमारे जवान के साथ जो बर्बर और आमनवीय व्यवहार हुआ है, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। आज भाजपा सरकार कटघरे में है। विपक्ष में रहते हुए भाजपा के नेता बहुत सारी बातें करते थे। आज उनको जवाब देना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश जवाब चाहता है। श्रीमान 56 और उनके साथी इसका संज्ञान लें। अगर इस सरकार में क्षमता है तो इसका जवाब दें।’’ 

पाकिस्तान में आतंकी बुरहान वानी पर डाक टिकट जारी किए जाने संबंधी खबरों पर तिवारी ने कहा, ‘‘यह सिर्फ एक उकसाने वाला कदम नहीं, बल्कि भारत की संप्रभुता पर हमला है।’’ गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सरहद पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को कई गोलियां मारने के बाद उसका गला रेत दिया। यह बर्बर घटना मंगलवार को रामगढ़ जिले में हुई जो नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ इस तरह के हमलों की याद ताजा करता है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement