Friday, April 19, 2024
Advertisement

कांग्रेस अधिवेशन: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा कहा, 'देश में गुस्‍सा फैलाया जा रहा है, बांटा जा रहा है'

कांग्रेस का 84वां अधिवेशन आज से नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। इसकी शुरूआत राहुल गांधी के अध्यक्षीय भाषण के साथ हुई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 17, 2018 14:35 IST
कांग्रेस अध्यक्ष...- India TV Hindi
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी।

नई दिल्‍ली : आज से नई दिल्‍ली में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन शुरु हो चुका है, इस अधिवेशन में कांग्रेस अगले पांच साल के लिए अपना योचना बनाएगी। साथ ही 2019 के आम चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेगी। अधिवेशन का शुरूआत राहुल गांधी के अध्यक्षीय भाषण से हुई। इस भाषण में राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने अपने भाषण में बीजेपी पर देश को बांटने, गुस्सा फैलाने, किसान, युवा को सत्ता में भागीदारी ना देने का आरोप लगाया। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि वो (बीजेपी) गुस्से और नफरत की और हम प्यार की राजनीति करते हैं। ये अधिवेशन दो दिन आज और कल चलेगा। अधिवेशन के आखिरी में भी राहुल गांधी अपना भाषण देंगे। राहुल गांधी के अतिरिक्त कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मंत से अपनी बात रखेंगे। माना जा रहा है कि कर्नाटक, मप्र और राजस्‍थान विधानसभा चुनाव और 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए इस अधिवेशन में कांग्रेस बड़ा फैसला ले सकती है। 

Live Updates:

सचिन पायलट ने कहा- राहुल गांधी के नेतृत्व में हमने उपचुनावों में जीत हासिल की है. हमें चुनौती देने वाले देख लें. अब हम राज्यों में सरकार बनाने के साथ-साथ 2019 का चुनाव भी जीतेंगे

कांग्रेस पार्टी हर-एक देश वासियो की है। श्री जवाहरलाल नेहरू के दूरदर्शी नेतृत्व में , कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर उद्योगों, सिंचाई परियोजनाओं की स्थापना की और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाया: मल्लिकार्जुन खड़गे

-देश को सिर्फ कांग्रेस ही रास्ता दिखा सकती है।

- कांग्रेस पार्टी किसी को भी पीछे नहीं छोड़ेगी।

- ये देश सबका है, हर जाति का है हर धर्म का है।

- पीएम मोदी को रास्ता नहीं दिख रहा है।

- काग्रेस पार्टी को रास्ता दिखाने के लिए ये अधिवेशन

- अध्यक्ष राहुल गांधी- आज देश को बांटा जा रहा है, गुस्सा फैलाया जा रहा है।

-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना भाषण सबका दिल से स्वागत है ये कहता हुए शुरू किया है.

अधिवेशन से पहले 4 घंटे चला मंथन

कांग्रेस का अधिवेशन आज से शुरु हो रहा है इसकी गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कल कांग्रेस की स्टियरिंग कमेटी और सब्‍जेक्‍ट कमेटी ने अधिवेशन को लेकर मंथन किया। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी,पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के सभी प्रदेश के प्रमुखों समेत कई नेता शामिल रहे। 

किसान,रोजगार, गरीबी और राष्‍ट्रीय सुरक्षा पर सामने आ सकता है कांग्रेस का एजेंडा? 
कांग्रेस अधिवेशन में खेती और रोजगार पर फोकस करते हुए कांग्रेस अगले 5 साल के लिए एजेंडा ला सकती है। इसके साथ ही राष्‍ट्रीय सुरक्षा और गरीबी उन्‍मूलन पर भी अपने रोड मैप की झलक इस अधिवेशन में पेश कर सकती है। 

‘वक्‍त है बदलाव का’ (TIME FOR CHANGE) के स्‍लोगन के साथ लोकसभा 2019 पर किया जाएगा फोकस ?
राहुल गांधी की अध्‍यक्षता में कांग्रेस 2019 में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपनी रणनीति को लेकर इस अधिवेशन में चर्चा करेगी। कांग्रेस इस अधिवेशन में “वक्‍त है बदलाव” स्‍लोगन के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी में नई उमंग भरने का प्रयास करेगी। सोनिया गांधी पहले ही सकेंत दे चुकी है कि देश में भाजपा विरोधी दलों को साथ लेकर आगे बढ़ा जा सकता है। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि इस अधिवेशन में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और अन्‍य लोगों का विचार क्‍या रहता है,यह बात इसलिए महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि सोनिया गांधी इस बात के संकेत भी दे चुकी है कि वे राहुल गांधी के फैसलों में आगे बढ़कर दखल नहीं देती है, लेकिन अगर वे सलाह मांगते हैं तो वह ऐसा करती है। ऐसे में देखना होगा कि वर्तमान कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के साथ मिलकर इस अधिवेशन में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कौन से रोड मैप का चयन करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement