Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

BJP कर्नाटक में गठबंधन सरकार गिराने की नए सिरे से कोशिश कर रही: डिप्टी CM

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार को सत्ता से बेदखल करने की नए सिरे से कोशिश कर रही है, लेकिन वह इसमें सफल नहीं होगी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 01, 2019 17:41 IST
congress bjp- India TV Hindi
congress bjp

बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार को सत्ता से बेदखल करने की नए सिरे से कोशिश कर रही है, लेकिन वह इसमें सफल नहीं होगी। सरकार गिराने के कथित खेल को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग बढ़ने पर परमेश्वर ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के असंतुष्ट विधायकों की भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की व्यवस्था कराने की कोशिशें चल रही है।

उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा विधायकों की खरीद फरोख्त में माहिर है। वे पिछली बार इसे साबित कर चुके हैं। इस बार भी उन्होंने कोशिश (सरकार गिराने की) की, लेकिन वे अपनी कोशिश में नाकाम रहे। एक बार फिर से वे नए सिरे से कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनकी पार्टी के कुछ विधायकों को लुभाने की कोशिश की जा रही है, हालांकि उन्होंने उनके नामों का खुलासा करने से इनकार कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास यह सूचना है कि वे कोशिशें (सरकार गिराने की) कर रहे हैं लेकिन वे सफल नहीं होंगे।’’ परमेश्वर ने कहा, ‘‘सरकार सुरक्षित है और दहशत में आने की कोई जरूरत नहीं है।’’

कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक रमेश जरकीहोली के दिल्ली में डेरा डाले रहने की खबरों के बीच परमेश्वर ने यह आरोप लगाया है। गौरतलब है कि रमेश को हाल ही में राज्य मंत्रिमंडल में किए गए फेरबदल के तहत हटा दिया गया था।

वहीं, भाजपा ने सोमवार को कहा कि वह कर्नाटक में गठबंधन सरकार गिराने की कोशिश नहीं कर रही है। प्रदेश भाजपा प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने यह मांग की है कि कांग्रेस अपने दावे को साबित करने के लिए सबूत पेश करे। कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने कहा कि वह उपयुक्त समय पर सबूत पेश करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement