Saturday, April 20, 2024
Advertisement

इस प्रदेश में बीजेपी ने जीता 90% सीट, पीएम मोदी ने दिया विकास की राजनीति को श्रेय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत का श्रेय ‘विकास की राजनीति’ को दिया है। राज्य में तीन चरण में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा ने 90 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल की है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 02, 2019 10:42 IST
इस प्रदेश में बीजेपी ने जीता 90% सीट, पीएम मोदी ने दिया विकास की राजनीति को श्रेय- India TV Hindi
इस प्रदेश में बीजेपी ने जीता 90% सीट, पीएम मोदी ने दिया विकास की राजनीति को श्रेय

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत का श्रेय ‘विकास की राजनीति’ को दिया है। राज्य में तीन चरण में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा ने 90 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल की है। 

Related Stories

मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘त्रिपुरा का भाजपा पर भरोसा कायम है! मैं पंचायत चुनाव में पार्टी को आशीर्वाद देने के लिए लोगों का धन्यवाद करता हूं। त्रिपुरा के ग्रामीण इलाकों में परिवर्तनकारी कार्य कई लोगों के जीवन पर सकारात्मक असर डाल रहे हैं।’’ 

उन्होंने कड़ी मेहनत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की भी सराहना की। मोदी ने कहा, ‘‘मैं अन्य राज्यों के भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करूंगा कि वे त्रिपुरा के कार्यकर्ताओं से संवाद करें। राज्य में पार्टी की लगातार जीत विकास की राजनीति और लोकतांत्रिक स्वभाव की शक्ति को दर्शाती है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थानीय चुनाव में जीत यह भी दिखाती है कि उचित प्रयासों से सब कुछ संभव है।

बता दें कि राज्य निर्वाचन अधिकारी ने अपने एक बयान में बताया थी कि 994 सीटों में से, अधिकांश सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। उतरी त्रिपुरा की पांच ग्राम पंचायत सीटों पर कांग्रेस और सीपीआईएम के प्रत्याशी जीते हैं। अधिकारी ने बताया, "कांग्रेस और सीपीआईएम पंचायत समिति और जिला पंचायत की एक भी सीट नहीं जीत पाई है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement