Friday, March 29, 2024
Advertisement

बंगाल में भाटपारा नगरपालिका पर BJP का कब्जा, 26-0 से जीती भाजपा

लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के बढ़े जनाधार का असर अब वहां के स्थानीय निकाय चुनावों पर दिखने लगा है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 04, 2019 14:30 IST
BJP clean sweeps Bhatpara Municipality in West Bengal- India TV Hindi
BJP clean sweeps Bhatpara Municipality in West Bengal

कोलकाता। लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के बढ़े जनाधार का असर अब वहां के स्थानीय निकाय चुनावों पर दिखने लगा है। मंगलवार को पश्चिम बंगाल में भाटपारा नगरपालिका को लेकर चुनाव हुआ और भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप करते हुए 26-0 से जीत प्राप्त की और इस नगरपालिका पर कब्जा किया। भाजपा के सौरभ सिंह को भाटपारा नगरपालिका का नया चेयरमैन बनाया गया है।

लोकसभा चुनावों के दौरान पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी है और राज्य की कुल 42 लोकसभा सीटों में से 18 सीटों पर जीत प्राप्त की, तृणमूल कांग्रेस को 22 सीटों पर जीत मिली है जबकि 2 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं।

लोकसभा चुनावों के दौरान पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के वोट शेयर में जोरदार बढ़ोतरी हुई है, भाजपा का वोट शेयर बढ़कर 40.3 प्रतिशत हो गया है जबकि तृणमूल कांग्रेस का वोट शेयर घटकर 43.3 प्रतिशत तक आ गया है। कांग्रेस का वोट शेयर सिर्फ 5.61 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement