Thursday, April 25, 2024
Advertisement

सुब्रमण्यम स्वामी को लगी BJP से फटकार, कार्यक्रम रद्द किए

रघुराम राजन पर लगातार तीखे बयान देने वाले BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी को पार्टी ने फटकार लगाई है। BJP ने स्वामी के 2 कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं जिनको उन्हें संबोधित करना था।

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: June 28, 2016 13:52 IST
subramanian swamy- India TV Hindi
subramanian swamy

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर रघुराम राजन के ख़िलाफ़  सुब्रमण्यम स्वामी के बयान को अनुचित करार देने के बाद आज बीजेपी ने स्वामी को आख़िरकार न सिर्फ़ फटकार लगाई बल्कि ऐन मौके पर उनके कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं जहां उन्हें भाषण देना था।

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में PM मोदी ने कहा कि, "अगर कोई खुद को सिस्टम से बड़ा समझता है तो गलत है। उन्होंने कहा कि, लोकप्रियता की कोशिश देश का भला नहीं करती।

रघुराम राजन पर हमला करने के बाद स्वामी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम पर भी निशाना साधा था। साथ ही उन्होंने वित्त मंत्री जेटली पर भी टिप्पणी की थी।

गौरतलब है कि स्वामी ने सबसे पहले रघुराम राजन पर हमला करते हुए उनको RBI गवर्नर के पद से हटाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि 2014 में एनडीए के सत्ता में आने के बाद से राजन कांग्रेस के एजेंट की तरह काम कर रहे थे। स्वामी ने आरोप लगाया कि राजन मानसिक तौर पर पूरी तरह भारतीय नहीं है और उन्होंने जानबूझकर अर्थव्यवस्था को ध्वस्त किया है।

इसके बाद उन्होंने मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) अरविंद सुब्रमणियन पर निशाना साधा। उन्होंने टि्वटर पर कहा, अमेरिकी कांग्रेस को 13 मार्च 2013 को किसने कहा था कि अमेरिकी फार्मा उद्योग के हितों की रक्षा के लिए भारत के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए। अरविंद सुब्रमण्यम...वित्त मंत्रालय...उन्हें हटाया जाए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement