Thursday, April 25, 2024
Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान प्रेम पर BJP का हमला, कहा- इमरान खान की कैबिनेट में हो जाए शामिल

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब सिद्धू जी का ऐसा बयान आया हो वो पिछले काफी समय से भारत को निचा दिखाने और पाकिस्तान को ऊंचा दिखाने वाले बयान देते रहे है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 14, 2018 20:12 IST
BJP attacks Congress after Navjot Singh Sidhu says Pakistan more relatable than Tamil Nadu- India TV Hindi
BJP attacks Congress after Navjot Singh Sidhu says Pakistan more relatable than Tamil Nadu

नई दिल्ली: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की आलोचना करते हुए कहा कि उनको खुद को पाकिस्तान की कैबिनेट में शामिल करना चाहिए क्योंकि उस देश के प्रति उनका प्रेम बढ़ता जा रहा है।

कसौली में एक उत्सव में सिद्धू के पाकिस्तान के दक्षिण भारत की तरह लगने संबंधी मीडिया में आयी खबरों का हवाला देते हुए पात्रा ने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस सरकार की देश को उत्तर और दक्षिण के आधार पर बांटने की ‘साजिश’ है।

पात्रा कहा कि पाकिस्तान के लिए जिस तरह उनके (सिद्धू) मन में प्यार बढ़ रहा है उसे देखते सिद्धू को यही सलाह दे सकते हैं कि उन्हें इमरान खान की कैबिनेट का हिस्सा बनने का प्रयास करना चाहिए।

संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के साथ बार-बार जुड़ना साजिश दिखाता है। यह उत्तर और दक्षिण भारत को विभाजित करने की उनकी मानसिकता को दर्शाता है और यह पूरी कांग्रेस द्वारा एक रणनीति के तहत किया जा रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement