Friday, March 29, 2024
Advertisement

ओवैसी ने ‘मिशन शक्ति’ पर वैज्ञानिकों की सराहना की, PM मोदी को लेकर कही यह बात

एमआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्ददीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपग्रह रोधी मिसाइल क्षमता के प्रदर्शन में डीआरडीओ की सफलता का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 27, 2019 20:18 IST
asaduddin owaisi- India TV Hindi
asaduddin owaisi

हैदराबाद: एमआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्ददीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपग्रह रोधी मिसाइल क्षमता के प्रदर्शन में डीआरडीओ की सफलता का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई जैसे कुछ और कदमों की अपेक्षा कर रहे थे।

हैदराबाद के सांसद ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘डीआरडीओ की आज की सफलता इस बात की गवाही है कि इस देश के वैज्ञानिकों ने तमाम बाधाओं के बावजूद कितना कुछ हासिल किया है। मैं उन्हें बधाई देता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब, पीएमओ (प्रधानमंत्री) डीआरडीओ की सफलता का श्रेय लेने का प्रयास कर रहा है? हम पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई जैसे कुछ और कदमों की उम्मीद कर रहे थे।’’

मोदी ने बुधवार को घोषणा की कि भारत ने एक उपग्रह को मार गिराकर अपनी उपग्रह रोधी मिसाइल क्षमता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इसे दुर्लभ उपलब्धि बताते हुए कहा कि भारत अंतरिक्ष की महाशक्तियों में शामिल हो गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement