Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

केजरीवाल का PM मोदी पर हमला, कहा- 'जितनी FIR करानी है कराओ, मैं डरने वाला नहीं'

केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि, 'यह बिलकुल साफ है कि लड़ाई मेरे और PM मोदी के बीच है। मैं PM मोदी के कुकर्मों के खिलाफ खड़ा हूं।'

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: June 21, 2016 17:35 IST
Arvind Kejriwal- India TV Hindi
Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: वाटर टैंकर घोटाले में अपने खिलाफ दर्ज FIR होने के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि, 'यह बिलकुल साफ है कि लड़ाई मेरे और PM मोदी के बीच है। मैं PM मोदी के कुकर्मों के खिलाफ खड़ा हूं।'

 

उन्होंने कहा, 'एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (ACB) की पूरी FIR फर्जी है और इसमें कुछ नहीं निकलेगा। मोदी जी ने बाकी सबको रेड कराकर डरा दिया। वे कुछ भी कर लें, मैं पीछे हटने, डरने वाला और टूटने वाला  नहीं हूं।'

 
केजरीवाल ने चुनौती भरे लहजे में कहा, मैं रोहित वेमुला और किसानों के हक में आवाज उठाता रहूंगा। उन्‍होंने कहा कि अगस्‍ता मामले में पीएम अगर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को बचाएंगे तो मैं आवाज उठाऊंगा।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि रॉबर्ट वाड्रा, सोनिया गांधी के खिलाफ न तो छापे मारे गए और न एफआईआर की गई लेकिन मेरे खिलाफ मोदी जी रेड और एफआईआर कराते हैं। दिल्‍ली के सीएम में कहा, 'मोदीजी आप भी मानते हैं कि आपकी सीधी लड़ाई मेरे साथ है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement