Thursday, April 25, 2024
Advertisement

हार्दिक पटेल के अनशन का आज 10वां दिन, समर्थन में उतरे केजरीवाल, Tweet कर कही यह बात

हार्दिक पटेल के अनशन का सोमवार को 10वां दिन है। उन्होंने 24 अगस्त से पानी त्याग दिया है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: September 03, 2018 14:44 IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री...- India TV Hindi
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का समर्थन किया और कहा कि किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाना चाहिए। हार्दिक पटेल (25) के अनशन का सोमवार को 10वां दिन है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाना चाहिए। हार्दिक पटेल किसानों के लिए लड़ रहे हैं। सभी किसान व समाज उनके साथ है। ईश्वर उन्हें ताकत दें।"

हार्दिक पटेल ने पुलिस द्वारा अपने समर्थकों पर लाठी चार्ज करने के विरोध में रविवार को एक सरकारी मेडिकल टीम को वापस भेज दिया। हार्दिक पटेल ने 24 अगस्त से पानी त्याग दिया है। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के नेता पाटीदारों के आरक्षण, किसानों के लिए ऋण माफ करने और अपने सहयोगी अल्पेश कठारिया को रिहा करने की मांग के साथ अनशन पर हैं।

भूख हड़ताल के नौवें दिन हार्दिक ने जारी की अपनी ‘‘वसीयत’’

इससे पहले कल पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपनी अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल के नौवें दिन रविवार को अपनी वसीयत जारी की। वह अपने समुदाय के लिए आरक्षण और किसानों की ऋण माफी की मांग को लेकर अनशन पर हैं। एक पाटीदार नेता ने कहा कि पटेल ने अपने माता-पिता, एक बहन, 2015 में कोटा आंदोलन के दौरान मारे गए 14 युवाओं के परिजनों और अपने गांव के पास एक पंजरापोल (बीमार और पुरानी गायों के लिए आश्रय) के बीच अपनी संपत्ति का वितरण किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement