Friday, April 19, 2024
Advertisement

नई सरकार में मंत्री नहीं बनेंगे अरुण जेटली, खराब सेहत का हवाला देते हुए PM मोदी को लिखी चिट्ठी

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वह कुछ समय के लिए अपनी सेहत और उपचार पर ध्यान देना चाहते हैं ऐसे में उन्हें नई सरकार में कोई जिम्मेदारी न दी जाए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 29, 2019 14:04 IST
Arun Jaitley and Prime Minister Narendra Modi | PTI- India TV Hindi
Arun Jaitley and Prime Minister Narendra Modi | PTI

नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उन्हें केंद्र सरकार में फिलहाल कोई जिम्मेदारी न दी जाए। जेटली ने इसके लिए अपनी खराब सेहत का हवाला दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वह कुछ समय के लिए अपनी सेहत और उपचार पर ध्यान देना चाहते हैं ऐसे में उन्हें नई सरकार में कोई जिम्मेदारी न दी जाए। उन्होंने पत्र में लिखा, 'पिछले 18 महीनों से मैं स्वास्थ्य संबंधी कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा हूं। स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए मैं आग्रह करूंगा कि मुझे कोई और अतिरिक्त जिम्मेदारी न दी जाए।' 

अरुण जेटली ने लिखा है कि पिछले 8 महीने से उन्हें सेहत से जुड़ी चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है, कुछ समय के लिए मैं सरकारी जिम्मेदारियों से दूर रहना चाहता हूं ताकी अपने उपचार और सेहत पर ध्यान दे सकूं, मैं आपसे (प्रधानमंत्री मोदी) आग्रह करता हूं कि सेहत और उपचार का ध्यान रखने के लिए मुझे कुछ समय दिया जाए। जेटली ने अपने पत्र में पीएम मोदी का आभार जताते हुए लिखा कि उनके नेतृत्व में देश के विकास को नए रास्ते पर ले जाने का मौका मिला। जेटली ने पत्र में लिखा, 'पार्टी में रहते हुए मुझे संगठन स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई, एनडीए की पहली सरकार में मंत्री पद और विपक्ष में रहते हुए भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का मौका मिला। मैं इससे ज्यादा की कुछ और मांग भी नहीं कर सकता।' 

Arun Jaitley will not be part of new government for time being, writes to PM Modi

Image Source : INDIA TV
Arun Jaitley will not be part of new government for time being, writes to PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी की पिछली सरकार में अरुण जटली ने वित्त मंत्रालय संभाला है, इसके अलावा कुछ समय के लिए रक्षा मंत्रालय भी देखा है, लेकिन कई बार उनकी सेहत खराब होने की वजह से उन्हें ईलाज के लिए विदेश जाना पड़ा है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया है कि उन्हें उपचार के लिए कुछ समय दिया जाए ताकि वह अपनी सेहत का ध्यान रख सकें। आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेने वाले हैं। प्रधानमंत्री का शपथग्रहण समारोह 30 मई की शाम को राष्ट्रपति भवन में होना है। इस समारोह में कई केंद्रीय मंत्रियों को भी शपथ लेनी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement