Friday, March 29, 2024
Advertisement

भाजपा विरोधी ताकतें एक दूसरे को कमजोर नहीं करें: कांग्रेस

कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश में किसी भी दल के साथ गठबंधन को तैयार है क्योंकि जनता चाहती है कि सब साथ आएं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 29, 2018 17:30 IST
Raj Babbar- India TV Hindi
Raj Babbar

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश में किसी भी दल के साथ गठबंधन को तैयार है क्योंकि जनता चाहती है कि सब साथ आएं। उसने यह भी कहा कि भाजपा विरोधी दलों को एक दूसरे को कमजोर नहीं करना चाहिए।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो वादे किए थे, वो धोखा साबित हुए हैं। जनता इनसे छुटकारा चाहती है। हमारा रुख बहुत साफ है कि जो भाजपा से जनता को निजात दिलाने के लिए हमारे साथ आएगा, उसका स्वागत है।

उन्होंने कहा कि तीन प्रदेशों के नतीजों से साफ है कि लोग भाजपा की सरकार नहीं चाहते हैं। कांग्रेस जनता के सरोकार को लेकर चलती है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि भाजपा को हराने के लिए जनता चाहती है सब साथ हों और हम भी चाहते हैं सब साथ हों। बब्बर ने कहा कि भाजपा के खिलाफ ताकतों को एक दूसरे को कमजोर नहीं करना चाहिए। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement