Thursday, April 25, 2024
Advertisement

आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह, सुशील गुप्‍ता, एनडी गुप्‍ता को राज्‍यसभा टिकट दिया, कुमार विश्‍वास और आशुतोष का पत्‍ता कटा

मनीष सिसोदिया ने इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए बताया कि पार्टी ने राज्‍यसभा सीटों के लिए कुल देश की 18 बड़ी हस्तियों के नामों पर विचार किया था लेकिन अंतत: संजय सिंह, सुशील गुप्‍ता,एनडी गुप्‍ता के नाम पर सहमति बनीं।

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Updated on: January 03, 2018 14:11 IST
AAP-names-Sanjay-Singh-Sushil-Gupta-and-ND-Gupta-its-Rajya-Sabha-nominees- India TV Hindi
आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह, सुशील गुप्‍ता,एनडी गुप्‍ता को राज्‍यसभा टिकट दिया, कुमार विश्‍वास और आशुतोष का पत्‍ता कटा

नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी ने आज बुधवार को राज्‍यसभा के लिए अपने तीन उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने आज इस संबंध में पीएसी की बैठक में फैसला लेते हुए संजय सिंह, सुशील गुप्‍ता,एनडी गुप्‍ता को टिकट देने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले राज्‍यसभा के लिए कुमार विश्‍वास और पत्रकार से नेता बनें आशुतोष का भी राज्‍यसभा की सीट के लिए नाम चर्चा में थे। मनीष सिसोदिया ने इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए बताया कि पार्टी ने राज्‍यसभा सीटों के लिए कुल देश की 18 बड़ी हस्तियों के नामों पर विचार किया था लेकिन अंतत: संजय सिंह, सुशील गुप्‍ता,एनडी गुप्‍ता के नाम पर सहमति बनीं।

कुमार विश्‍वास को क्‍यों राज्‍यसभा का उम्‍मीदवार नहीं बनाया गया? 

सवाल पर मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेस में बिना जवाब दिए वार्ता खत्‍म की आम आदमी पार्टी ने आज राज्‍यसभा के लिए जिन तीन नामों की घोषणा की है उसमें आम आदमी पार्टी के संस्‍थापकों में से एक कुमार विश्‍वास को टिकट नहीं मिला है जबकि इससे पहले ऐसा लग रहा था कि उनको टिकट मिल सकता है। मनीष सिसोदिया से प्रेस वार्ता में इस संबंध में मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्‍होंने बिना कुछ जवाब दिए प्रेस कांफ्रेस को खत्‍म कर दिया।

​कुमार विश्‍वास का बड़ा बयान कहा “ मैं अपनी शहादत को स्‍वीकार करता हूं ”
राज्‍यसभा के लिए आम आदमी पार्टी ने आज जिन तीन नामों का ऐलान किया गया है उस पर कुमार विश्‍वास ने कटाक्ष करते हुए पहले तो बधाई दी उसके बाद कहा कि ''मैं अपनी शहादत स्‍वीकार करता हूं अरविंद केजरीवाल और लाखों कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।'' कुमार विश्‍वास ने अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कहा कि "केजरीवाल से असहमत रहकर पार्टी में रहना संभव नहीं है।'' कुमार विश्‍वास ने टिकट कटने के बाद कहा कि ''क‍भी अरविंद केजरीवाल ने मेरे लिए कहा था कि ‘मारूंगा लेकिन शहीद नहीं होने दूंगा’ इसलिए आज मैं अपनी शहादत स्‍वीकार करता हूं,मैं शहीद लेकिन मेरे शव के साथ छेड़छाड़ ना हो।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement