Friday, April 19, 2024
Advertisement

आप की अदालत: जानें, ‘हिंदू पाकिस्तान’ वाले बयान पर क्या बोले कांग्रेस नेता शशि थरूर

कार्यक्रम के दौरान जब उनसे उनके 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान पर पूछा गया तो उन्होंने इसका भी खुलकर जवाब दिया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 02, 2018 15:12 IST
Shashi Tharoor in Aap Ki Adalat- India TV Hindi
Shashi Tharoor in Aap Ki Adalat

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर शनिवार 4 अगस्त को इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में नजर आएंगे। इस दौरान वह इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब देंगे। कार्यक्रम के दौरान जब उनसे उनके 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान पर पूछा गया तो उन्होंने इसका भी खुलकर जवाब दिया। थरूर ने कहा कि कांग्रेस बांटने वाली पार्टी नहीं है बल्कि उसकी सोच है कि सब लोग साथ मिलकर रहें।

थरूर से जब रजत शर्मा ने पूछा, ‘आपने कहा था कि बीजेपी यदि 2019 में पावर में आई तो हमारा देश हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा।’  तो कांग्रेस नेता ने जवाब दिया, ‘हमारे यहां नेशनलिज्म दो मुद्दों में बांटा गया है। एक था मजहब के नाम पर देश बनाना, वह था आइडिया ऑफ पाकिस्तान। और दूसरा था कि मजहब अप्रासंगिक है, हमारा देश सबके लिए होगा और वह था आइडिया ऑफ इंडिया। तो ये आइडिया ऑफ इंडिया को चैलेंज करने वाले आजकल अधिकार में हैं।’

जब थरूर से पूछा गया कि क्या उन्हें नहीं लगता कि हिंदू तालिबान, गाय, मुसलमान आदि शब्दों के इस्तेमाल से कुछ और मतलब निकाले जाते हैं और दोनों समुदायों में विभाजन होता है, लोकसभा सांसद ने जवाब दिया, ‘देखिए, डिवाइड करने वाले तो हम नहीं हैं, हम चाहते हैं कि सबलोग एक साथ रहें।’ इसके बाद थरूर ने इस बात से भी सहमति जताई कि कांग्रेस हिंदू-मुसलमान को साथ रखती है। अगला प्रश्न था, ‘देश का विभाजन किसने कराया?’, इस सवाल का जवाब थरूर ने क्या दिया, जानने के लिए देखें ‘आप की अदालत’ शनिवार, 4 अगस्त को रात 10 बजे।

Watch: Congress leader Shashi Tharoor speaks on his 'Hindu Pakistan' remark

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement