Thursday, April 25, 2024
Advertisement

AAP के तीनों उम्मीदवार राज्यसभा पहुंचे, निर्विरोध निर्वाचित हुए

तीनों उम्मीदवारों को चुनाव अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने राज्यसभा में चयन से संबंधित 'निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र' सौंपा...

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: January 08, 2018 23:51 IST
sanjay singh and sushil gupta- India TV Hindi
sanjay singh and sushil gupta

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के तीनों उम्मीदवार संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन.डी.गुप्ता सोमवार को दिल्ली से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए। तीनों उम्मीदवारों को चुनाव अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने राज्यसभा में चयन से संबंधित 'निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र' सौंपा।

​गौरतलब है कि इन तीनों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 3 जनवरी को ही पार्टी की ओर से की गई थी। वहीं, इस मामले में पार्टी के ही दिग्गज नेता कुमार विश्वास ने पार्टी पर अन्याय का आरोप लगाया था। इनके नामों के ऐलान के साथ ही कुमार विश्वास का राज्यसभा जाने का रास्ता खत्म हो गया था।

आप ने आज राज्यसभा के लिए आप के तीनों उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने की जानकारी देते हुये दिल्ली के मुद्दों को उच्च सदन में मजबूती से उठाने की प्रतिबद्धता जताई।  आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बताया कि राज्यसभा में दिल्ली की तीन सीटों के लिए सिर्फ़ आप के तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। कोई अन्य प्रतिद्वंद्वी नहीं होने के कारण राज्य निर्वाचन कार्यालय ने आप के तीनों उम्मीदवार संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता को आज निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।

राय ने कहा कि निर्वाचन कार्यालय से तीनों उम्मीदवारों को निर्विरोध चुने जाने का प्रमाण पत्र मिल गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों के विश्वास की बदौलत राज्यसभा के लिए चुने गए पार्टी के तीनों नेता अब उच्च सदन में दिल्ली की आवाज मजबूती से उठायेंगे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement